नेहरू युवा केन्द्र द्वारा हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम 14 से 28 सितम्बर तक
खरगोन। खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र ,खरगौन द्वारा जिला युवा समन्वयक सुश्री पूनम कुमारी के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक आकाश राठौड़ द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत जो 14 से 28 सितम्बर तक मनाया जाएगा नगर में पोस्टर के द्वारा युवामण्डल के सदस्यों द्वारा हिंदी भाषा का महत्व बताते हुए। हिंदी हमारी रा जभाषा है, जो जन्म से लेकर बुढ़े होने तक हमे व हमारे देश को भी गौरवान्वित करती हैं
हिंदी को हमारी मातृभाषा भी कहते हैं, जिसे सर्वाधिक स्थान दिया गया है। हिंदी भाषा में चित्रकला और नारे लेखन के माध्यम से युवाओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे हिंदी भाषा को प्रत्येक व्यक्ति बोले एवं इसका सम्मान करें। इस प्रतियोगिता में पवन जाधम, सागर राठौड़ ,गौरव भदोरिया मोहित कर्मा, वेदांत राठौड़, कान्हा भदोरिया ,कामाक्षी सोनी उपस्थिति रहें।
Comments
Post a Comment