नवीन मान्यता तथा नवीनीकरण के लिए अब आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर

खरगोन 15 सितंबर 2020। वर्ष 2021-2022 में नवीन मान्यता तथा नवीनीकरण के लिए एमपी ऑनलाईन के मान्यता पोर्टल पर आवेदन किए जाने की तिथियों का उल्लेख किया गया है। कोविड-19 के कारण स्कूल संचालकों द्वारा अपनी समस्याओं का उल्लेख करते हुए अब मान्यता पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई है। इस संबंध में लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सूचना दी है। उन्होंने कहा कि मान्यता नवीनीकरण के लिए एमपी ऑनलाईन के मान्यता पोर्टल पर सभी दृष्टियों से पूरी तरह भरे हुए आवेदन पत्र अवलोड करने की तिथि 18 नवंबर है। वहीं 8 दिसंबर तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित दल के द्वारा किए गए निरीक्षण उपरांत अपनी अनुशंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को भेजना होगा। इसके पश्चात 31 दिसंबर तक संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों/नवीनीकरण प्रकरणों में निर्णय लेने की अवधि रहेगी।


28 फरवरी तक रहेगी प्रथम अपील के निराकरण की अवधि


आयुक्त श्रीमती कियावत ने कहा कि 28 फरवरी 2021 तक आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाईन प्राप्त प्रथम अपील के निराकरण की अवधि तथा 16 मार्च तक जिन संस्थाओं के आवेदन आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, मप्र स्तर पर निरस्त हुए है, उनके द्वारा मान्यता समिति को ऑनलाईन द्वितीय अपील की अवधि रहेगी। जबकि 15 अप्रैल तक मान्यता समिति द्वारा नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाईन प्राप्त द्वितीय अपील के निराकरण की अवधि तथा मान्यता प्राप्त होने के बाद मंडल द्वारा निर्धारित तिथि तक संस्था द्वारा संबद्धता शुल्क जमा किए जाने पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संबंद्धता दिया जाना रहेगा।


 


38 गांवों में 115 स्व सहायता समुहों ने निकाली रैली


खरगोन। कोविड-19 से बचने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में रोजाना जारूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। मास्क व कोरोना के प्रति ग्रामीण नागरिक सर्तक रहे, इस दिशा में जिले की 38 ग्रामों में 115 स्व सहायता समुह की सदस्यों ने 1516 मास्क भी वितरित किए है। एनआरएलएम की परियोजना अधिकारी श्रीमती सीमा निगवाल ने बताया कि कई स्व सहायता समुह की महिलाएं जब अपने किसी व्यक्तिगत काम से अन्य के घर जाती है, तो मास्क लेकर भी व्यक्तिगत तौर पर प्रेरित करने लगी है। तलकपुरा के मां बिंदा आजीविका समुह की अध्यक्ष सारिका सिसोदिया बताती है कि जब हमारे आसपास के रहने वाले लोग, पड़ोसी, दुकानदार मास्क और सेनिटाईजर का उपयोग नहीं करेंगे, तो हम भी सुरक्षित नहीं रह सकेंगे। इसलिए हमारे आसपास के सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी है। हम महिलाओं को भी मास्क के प्रति परिवार को सजग रखना होगा।


Comments