नवंबर-दिसंबर में आ सकते है बिजली के स्मार्ट बिल

शुक्रवार से हुई स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट की शुरूआत



खरगोन 04 सितंबर 2020। विद्युत मंडल अब धीरे-धीरे अब तमाम सुविधाएं व व्यवस्थाएं ऑनलाईन करने की दिशा में बढ़ रहा है। एमपीईबी (ऊर्जा) विभाग की उर्जस पोर्टल के माध्यम से तमाम तरह की शिकायतें एवं सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसी परीप्रेक्ष्य में अब शुक्रवार 4 सितंबर से खरगोन शहर में स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट की शुरूआत हो गई है। विभाग के कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि शुक्रवार से उपभोक्ता एंडेक्सिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है। इसके अंतर्गत घरेलू उपभोक्ता के घर-घर पहुंचकर मीटर की फोटो व जानकारी प्राप्त करेंगे। 30 सितंबर तक उपभोक्ता इंडेक्सिंग का कार्य पूर्ण किया जाएगा। इसके पश्चात अक्टूबर माह से खरगोन शहर में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। कार्यपालन यंत्री श्री बारस्कर ने बताया कि शहर में 38300 घरेलू व कमर्शियल उपभोक्ता है, जिन्हें 18 फीडर के माध्यम से विद्युत वितरित की जा रही है। ऐसा अनुमान है कि कार्य समाप्ति के पश्चात नवंबर या दिसंबर माह के बिल संभावित रूप से स्मार्ट मीटर से विकसित होंगे।


स्मार्ट मीटर स्मार्ट रूप में स्मार्ट डेटा


कार्यपालन यंत्री श्री बारस्कर ने कहा कि इंदौर शहर में सफलतापूर्वक प्रोजेक्ट प्रारंभ होने के बाद प्रदेश के कई शहरों में स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट प्रारंभ कर दिया गया है। इसमें महू, उज्जैन व रतलाम जैसे शहरों के साथ-साथ खरगोन शहर को भी शामिल किया गया है। इस मीटर के माध्यम से अब विभाग का रिडिंग लेने की जरूरत नहीं होगी। कार्यालय में बैठे-बैठे भी किसी उपभोक्ता की रिडिंग निकाली जा सकती है। इस मीटर के माध्यम से एमआरआई जानकारी के तौर पर डेटा विभाग के हाथों में होगा। कार्यपालन यंत्री श्री बारस्कर ने कहा कि इस विधि के माध्यम से दिनवार, मीटर तेज या स्लो की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी। इस तरह के मीटर लग जाने के बाद मीटर रिडिंग का विवाद खत्म होगा।


घरेलू बिजली बिल की 31 अगस्त तक की बकाया राशि आस्थगित की गई


खरगोन। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत निम्न आय वर्ग वाले सभी एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के देयकों की 31 अगस्त तक की बकाया राशि को आस्थगित करने के आदेश ऊर्जा विभाग के सचिव आकाश त्रिपाठी ने जारी किए है। उन्होंने तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के प्रबंध संचालकों को निर्देशित किया है कि एक किलोवाट तक के संयोजित भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को आगामी सितंबर एवं अक्टूबर 2020 में मात्र उनकी वर्तमान मासिक खपत के आधार पर विद्युत देयक जारी किए जाए एवं पूर्व बकाया एवं सरचार्ज राशि का समावेश न किया जाएं। इस श्रेणी में माह सितंबर में जारी होने वाले देयकों में केवल मासिक खपत का देयक जारी होगा अर्थात उसमें कोई भी पिछली बकाया राशि एवं एरियर्स सम्मिलित नहीं होंगे। माह अक्टूबर 2020 के देयकों में मासिक खपत देयक के साथ यदि किसी उपभोक्ता द्वारा माह सितंबर का देयक नहीं भरा गया है, तो उसकी बकाया राशि मय सरचार्ज के शामिल होगी। आस्थगित बकाया राशि (31 अगस्त की स्थिति में) के बारे में पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे। इन निर्देशों का कड़ाई से समय पर पालन सुनिश्चित करने और बिलिंग सॉफ्टवेयर में 31 अगस्त तक अनिवार्यतः आवश्यक परिवर्तन करने के निर्देश दिए है।


Comments