नगर परिषद मंडलेश्वर व देवी श्रीअहिल्या बाल एवं युवा विकास समिति के द्वारा नगर मंडलेश्वर के नर्मदा घाटों पर साफ- सफाई की गई
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। नगर परिषद मंडलेश्वर व देवी श्रीअहिल्या बाल एवं युवा विकास समिति के द्वारा नगर मंडलेश्वर के नर्मदा घाटों पर साफ- सफाई की गई ,साथ ही नागरिकों को नगर के जल स्त्रोत को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया गया एवं नागरिकों व जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ वहां पर उपस्थित नागरिकों को समझाया गया कि कोई भी कूड़ा कचरा नदी व जल स्त्रोतों में ना डाले तथा कचरे को कचरा संग्रहण गाड़ी में ही अलग-अलग भागों में डाले, जल स्त्रोतों को साफ सफाई व स्वच्छ बनाए रखें। उक्त अभियान में मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी श्री घनश्याम जी मचार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज जी शर्मा, नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल पाटीदार, पार्षद गोपाल जी केवट, पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष मोयदे जी, समाजसेवी महेश कुशवाह, मुर्तजा अली, नोडल अधिकारी संजय कलोसिया, राजस्व प्रभारी कैलाशचंद्र वर्मा, दरोगा फिरोज खान व स्वयंसेवी संगठनों व नागरिकों द्वारा श्रमदान किया गया ।साथ ही मुख्य चौराहा थाना परिसर के पार्क संपूर्ण नर्मदा घाट पर जनप्रतिनिधियों नागरिकों के श्रमदान से उक्त अभियान चलाया गया नगर मंडलेश्वर स्वच्छ नगर होकर GVP मुक्त नगर है।
Comments
Post a Comment