मुस्लिम समुदाय द्वारा होता रहा नियमों का उल्लंघन प्रशासन को भनक तक नही


मण्डलेश्वर(अमन वर्मा)।मण्डलेश्वर थाना क्षेत्र में होता रहा नियमों का उल्लंघन प्रशासन की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई ,जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मण्डलेश्वर ने प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा बता दे- गणेश उत्सव व मोहर्रम पर्व के उपलक्ष्य में सभी नगर के वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ प्रशासनिक बैठक में गणेश मूर्ति व ताजिये विसर्जन के लिए स्थान सुनिश्चित किए गए थे। लेकिन मुस्लिम समुदाय के सदर की लापरवाही के चलते लोगों ने नियमों को ताक में रखकर नियमों का उल्लंघन करते हुए माँ नर्मदा जी में ताजियों का विसर्जन किया ,जबकि उनके लिए चोली रोड स्थित तालाब में स्थान सुनिश्चित किया गया था विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मुस्लिम समुदाय के सदर पर नियमों का उल्लंघन करने के कारण उचित कार्रवाई करने की मांग कि।


Comments