महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आज से ऑनलाईन प्रारंभ होगी कक्षाएं
खरगोन 30 सितंबर 2020। उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 की स्नातक और स्नातकोत्तर की सभी विषयों की कक्षाएं आज 1 अक्टूबर से प्रारंभ होगी, जो 30 नवंबर तक गुगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन संचालित की जाएगी। खरगोन शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि समस्त विद्यार्थियों के लिए वाट्सअप ग्रुप बना दिए गए है। इन वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों को कक्षावार टाइम टेबल एवं ऑडियों-वीडियों व्याख्यान उपलब्ध कराए जा रहे है। साथ ही ऑनलाईन कक्षाओं के आयोजन एवं समय सारिणी के विषय में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। महाविद्यालय के पोर्टल पर 28 सितंबर को ही समय-सारिणी अपलोड कर दी गई है। विद्यार्थी इस पोर्टल से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्राचार्य श्री देवड़ा ने बताया कि स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रमोट लिंक भी 1 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही हैं। इसका प्रवेश शुल्क 500 रूपए जमा कर विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है।
Comments
Post a Comment