मांधाता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार उत्तम पाल सिंह
खण्डवा (संजय चौबे ) मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले की एकमात्र अनारक्षित (सामान्य) विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने युवा तुर्क उत्तम पाल सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है । रविवार को कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की । इसमें 9 सीटो पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं इनमें मान्धाता सीट से उत्तम पाल सिंह का भी नाम शामिल है ।
रविवार को मान्धाता सीट पर कांग्रेस ने अपने पत्ते खोलते हुए पूर्व विधायक और दिग्गज कांग्रेस नेता राज नारायण सिंह के पुत्र और युवा नेता उत्तम पाल सिंह पर कांग्रेस ने दांव खेला है । कांग्रेस ने अपने पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे तब मान्धाता सीट होल्ड पर रखी गई थी । इसके बाद से ही इस सीट पर कोई डेढ़ दर्जन दावेदार टिकट के लिए ऐड़ी – चोटी का जोर लगाए हुए थे । उनकी टिकट परिक्रमा का सिलसिला चौपाल से भोपाल होते हुए दिल्ली तक लगातार चलता रहा । वे अपने राजनैतिक आका और काका के जरिए बिछाए गई टिकट की बिसात पर भागदौड़ करते रहे । आखिरकार मान्धाता सीट से उत्तम पाल सिंह के नाम पर कांग्रेस ने मुहर लगा दी । उत्तम पाल सिंह युवा और ऊर्जावान है । उनके पास युवक कांग्रेस की खासी मजबूत टीम है । उत्तम पाल सिंह के पिता ठाकुर राज नारायण सिंह पूर्व विधायक रहे हैं । वे सन 1985 से राजनीति में है । उनके पास 35 साल का राजनैतिक गहन अनुभव है । रविवार कांग्रेस ने इस सीट से उत्तम पाल की उम्मीदवारी घोषित कर टिकट पर चल रही तमाम अटकलों और चर्चाओं पर विराम लगा दिया है*मान्धाता से उत्तम पाल सिंह कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित*
खण्डवा (संजय चौबे ) मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले की एकमात्र अनारक्षित (सामान्य) विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने युवा तुर्क उत्तम पाल सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया है । रविवार को कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की । इसमें 9 सीटो पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं इनमें मान्धाता सीट से उत्तम पाल सिंह का भी नाम शामिल है ।
रविवार को मान्धाता सीट पर कांग्रेस ने अपने पत्ते खोलते हुए पूर्व विधायक और दिग्गज कांग्रेस नेता राज नारायण सिंह के पुत्र और युवा नेता उत्तम पाल सिंह पर कांग्रेस ने दांव खेला है । कांग्रेस ने अपने पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे तब मान्धाता सीट होल्ड पर रखी गई थी । इसके बाद से ही इस सीट पर कोई डेढ़ दर्जन दावेदार टिकट के लिए ऐड़ी – चोटी का जोर लगाए हुए थे । उनकी टिकट परिक्रमा का सिलसिला चौपाल से भोपाल होते हुए दिल्ली तक लगातार चलता रहा । वे अपने राजनैतिक आका और काका के जरिए बिछाए गई टिकट की बिसात पर भागदौड़ करते रहे । आखिरकार मान्धाता सीट से उत्तम पाल सिंह के नाम पर कांग्रेस ने मुहर लगा दी । उत्तम पाल सिंह युवा और ऊर्जावान है । उनके पास युवक कांग्रेस की खासी मजबूत टीम है । उत्तम पाल सिंह के पिता ठाकुर राज नारायण सिंह पूर्व विधायक रहे हैं । वे सन 1985 से राजनीति में है । उनके पास 35 साल का राजनैतिक गहन अनुभव है । रविवार कांग्रेस ने इस सीट से उत्तम पाल की उम्मीदवारी घोषित कर टिकट पर चल रही तमाम अटकलों और चर्चाओं पर विराम लगा दिया है । ।
Comments
Post a Comment