मांधाता से नारायण पटेल का टिकट खतरे में होने के संकेत सीएम संभवत ले सकते हैं निर्णय?
खंडवा , (विनोद भुसारे ) ! मध्यप्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद अब जिन सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं उनमें से मांधाता जैसी सीट पर भाजपा का प्रत्याशी बदलने की संभावना है भाजपा के अंदरूनी सर्वे में मांधाता और नेपानगर की सीट खतरे में जा रही है ऐसी स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद मांधाता की कमान संभाल ली है अब स्थिति को भाप कर दो बार विधानसभा का चुनाव लड़े मांधाता के स्थानीय और दबंग नेता नरेंद्र सिंह तोमर फिर से मुखर रुख अपनाने लगे हैं इंदौर में उनके जारी बयान के मुताबिक अब शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा से अभी अधिकृत उम्मीदवार मांधाता के लिए नारायण पटेल को घोषित नहीं किया है इस स्थिति के चलते यदि भाजपा ने उन पर विश्वास किया तो वे पीछे नहीं हटेंगे मतलब साफ है कि भाजपा की अंदरूनी संगठनात्मक राजनीति में नारायण पटेल का टिकट बदल सकता है कुल मिलाकर भाजपा मध्य प्रदेश में सत्ता चाहती है एक भी सीट का नुकसान उन्हें गवारा नहीं है इसलिए भाजपा कुछ भी कर सकती है नारायण पटेल को समझाने के लिए सत्ता आई तो उन्हें राज्यमंत्री का पद वजीफे में दे दिया जाएगा इन स्थितियों के चलते अंदरूनी राजनीति के मान रहे हैं कि नारायण पटेल का टिकट कट सकता है और जीतने वाले उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह तोमर की पत्नी को मैदान में उतारा जा सकता है ताकि भाजपा के कार्यकर्ता संगठित हो सके और इस सीट पर कांग्रेश को हराकर फिर भगवा परचम लहराया जा सके इसके लिए संघ की बड़ी लाबी भी मांधाता में उतारे जाने के संकेत मिले हैं
Comments
Post a Comment