लोहे का धारदार छुरा घुमाने वाले को भेजा जेल

शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी दिनेश पिता सुरेश बिलवान उम्र 35 वर्ष निवासी बकरी बाजार शुजालपुर सिटी को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा ।


सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 11/09/2020 को थाना शुजालपुर सिटी पर पदस्‍थ एएसआई रामचंद्र धनगर मुखबिर की सुचना पर बकरी बाजार शुजालपुर सिटी पहुंचे। वहां पर एक लडका लोहे का धारदार छुरा घुमाते हुए दिखा। जिसको हमराह आरक्षक तथा राहगीर पंचानो के समक्ष पकडा तो उसने अपना नाम दिनेश होना बताया। मौके पर साक्षीगण के समक्ष आरोपी से छुरा जप्‍त किया और उसे गिरफतार कर थाने लाये । थाने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्‍यायालय मे प्रस्‍तुत किया। न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर उसे उप जेल शुजालपुर भेजा गया।


अपर सत्र न्‍यायालय ने भी किया गोवंश परिवहन करने वाले का जमानत आवेदन निरस्‍त


शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्‍यायालय प्रथम अपर सत्र न्‍यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी मोहित पिता कैलाश मालवीय उम्र 19 वर्ष निवासी अलिसर खेडा थाना सलसलाई का आज दिनांक 11/09/2020 को जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डी.पी.ओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया ।


संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 04/09/2020 को शुजालपुर सिटी थाना प्रभारी टी.आर. पटेल द्वारा मुखबिर सुचना पर राहगीर पंचान को तलब कर ,फोर्स् को हमराह लेकर पचोर रोड उगली जोड शुजालपुर पहुंचे । वहां पर एक लोडिंग पिकअप पचोर तरफ से आई, उसमे एक ड्रायवर और एक लडका बैठा था। पिकअप को चेक करते हुए दोनो लडके पिकअप से उतरकर जंगल में भागने लगे । तभी एक लडके को फोर्स की मदद से पकडा तथा पिकअप का ड्रायवर भाग गया। पिकअप के अंदर गाय के केडे 9 नग क्रुरतापूर्वक ठुस ठुसकर भरे गये थे । उक्‍त लडके ने अपना नाम मोहित होना बताया तथा भागने वाला चालक का नाम इरसाद खॉ निवासी पटेल वाडी सारंगपुर का होना बताया। आरोपी मोहित ने पुलिस को बताया की उक्‍त कैडे आवारा है जिन्‍हे ब्‍यावरा के आगे जंगल मे से पकडकर वध करने के लिए धुलिया ले जा रहे थे। मौके पर एएसआई आर.सी. धनगर द्वारा आरोपी मोहित से गाय के कैडे और पिकअप वाहन जप्‍त कर जप्‍ती पंचनामा बनाया तथा आरेापी को गिरफतार कर थाने लाये। थाने पर अपराध कायम किया गया। आज दिनांक 11/09/2020 को सत्र न्‍यायालय द्वारा भी आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया।


पति की हत्‍या करने वाली महिला आरोपी को न्‍यायालय ने भेजा जेल


शाजापुर। न्‍यायालय श्रीमती शर्मिला बिलवार जेएमएफसी शाजापुर द्वारा आरोपी मुन्‍नी बाई पति अनोखीलाल सोनी निवासी ग्राम फावका थाना मोहन बडोदिया शाजापुर को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।


शैलेन्‍द्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, पुलिस मोहन बडोदिया को जांच में मृतक अनोखीलाल के लडके महेन्‍द्र उर्फ पप्‍पु ने बताया की दिनांक 08.09.2020 को रात करीब 11 बजे अवैध संबंधों की बात को लेकर उसके पिता अनोखीलाल व उसकी मां मुन्‍नी बाई के बीच आपस में विवाद हुआ। मृतक अनोखीलाल के विरोध करने पर आरोपी मुन्‍नी बाई ने इमाम दस्‍ते के लोहे की मुसली से अनोखीलाल के सिर में मारा जिससे अनोखीलाल की मृत्‍यू हो गई। विवेचना के दौरान आरोपिया मुन्‍नी बाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्‍यायालय में पेश किया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।


तलवार एवं लकडी से मारपीट करने वाले आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्‍त


शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण हुकुमसिंह पिता भेरूसिहं राजपूत उम्र 50 वर्ष व रामपाल पिता विक्रमसिंह राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासीगण मण्‍डावर का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित कमल गोयल ए.डी.पी.ओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया ।


सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 18/08/2020 को फरियादी हुकुम‍सिंह राजपूत ने थाना शुजालपुर सिटी पर घटना की रिपोर्ट की थी। दिन के करीब 12 बजे उसका लडका लखन खेत से ढोर माल लेकर वापस घर आ रहा था। मसान के पास आरोपी रामपाल, हुकुमसिंह और देवसिंह खडे थे । हुकुमसिंह के पास तलवार और रामपाल एवं देवसिंह के हाथ मे लकडी थी। आरोपीगण ने पुराने रास्‍ते की रंजीश को लेकर अश्‍लील गाली दी और कहा की इन्‍हे जान से खत्‍म कर दो। हुकुमसिंह ने फरियादी को तलवार मारी जिससे दाहिने हाथ की कोनी के निचे चोट लगी और खुन निकलने लगा। फरियादी का लडका बचाने आया तो आरोपी रामपाल और देवसिंह ने उसके साथ लकडी से मारपीट की जिससे उसके शरीर पर चोटे आई। इतने में रोड पर जा रहे लखन,लाडसिंह, अरविंद आ गये जिन्‍होने उनका बीच बचाव किया। आरोपीगण ने जान से खत्म करने की धमकी भी दी। घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की थी। आज दिनांक 11/09/2020 को आरोपीगण को न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। न्‍यायायाल द्वारा आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया।


Comments