लापरवाही से मोटरसाइकिल सवार 02 लोगो को कुचलकर मृत्यु कारित करने वाले टैंकर का सुपुर्दगीनामा निरस्त
सागर 27 सितंबर संतोष तिवारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बीना जिला सागर के न्यायालय ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारने एवं मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियो को कुचलने वाले सफेद रंग का भारत गैस टैंकर जिसका नंबर यूपी 17 टी 9358 का सुपुर्दगी आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी सुनील कुमार बरूआ, बीना ने शासन का पक्ष रखा।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि खाना आगासोद में एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई कि महेंद्र बंजारा अपनी मोटरसाइकिल से घर ग्राम बरखेड़ी टाडा जा रहा था एवं उसकी मोटरसाइकिल पर पीछे भगत सिंह बंजारा बैठा था जैसे ही ग्राम किर्रोद में शासकीय स्कूल के पास मोड़ पर बीना तरफ से एक भारत गैस टैंकर सफेद रंग का उसका नंबर यूपी 17 टी 9358 का चालक तेज व लापरवाही से टैंकर चलाता आया और महेंद्र बंजारा की मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी और उन्हें कुचलता हुआ टैंकर लेकर वहां से भाग गया। टैंकर की टक्कर से उनके ऊपर से व उनके ऊपर चढ़ जाने से उन्हें गंभीर चोट आई एवं भगवंत सिंह का सिर कुचल गया था जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई थी। मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान टैंकर को जप्त किया गया जिसका सुपुर्दगीनामा न्यायालय में पेश किया गया। जहां अभियोजन ने सुपुर्दगी आवेदन का विरोध किया एवं महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर भारत गैस टैंकर यूपी 17 टी 9358 का प्रस्तुत सुपुर्दगी हेतु धारा 457 दप्रसं का आवेदन निरस्त कर दिया गया
Comments
Post a Comment