क्षेत्रीय विधायक ने किया आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण
खरगोन 24 सितंबर 2020। क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने गुरूवार को बेहरामपुर टेमा में 7.80 लाख रूपए की लगात से बने आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण अवसर पर विधायक श्री जोशी ने कहा कि ग्रामीणों की इस भवन की बहुत दिनों से मांग थी, जो आज पूरी होने जा रही है। अब इस आंगनवाड़ी भवन में अपने बच्चों को अवश्य भेजे। लोकार्पण के पश्चात विधायक श्री जोशी ने गांव में 167 लाख रूपए की लागत से बनने वाले पेयजल पाईप लाईन और वेदा नदी पर बैराज बनाने का भी वचन दिया। इस दौरान विधायक श्री जोशी बेहरामपुर-टेमा व बिलाली के किसानों के खेतों में पहुंचकर बारिश से प्रभावित हुई मिर्च व कपास की फसल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
पिछले 24 घंटे में 41 मरीजों की हुई पुष्टि
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 41 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 32 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यू हुई है। इनमें बुधगांव खरगोन के 60 वर्षीय पुरूष की खरगोन में उपचार के दौरान 22 सितंबर को हुई थी। इन्हें 16 सितंबर को जिला चिकित्सालय खरगोन में भर्ती किया गया था और 18 सितंबर को इनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3053 मरीज है। इनमें 2539 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 39 की मृत्यू तथा 475 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 311 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 548 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 296 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment