कोविड पोर्टल पर छात्रों ने दी जानकारी, 13 को शामिल होंगे नीट परीक्षा में

खरगोन 10 सितंबर 2020। 13 सितंबर को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए मप्र शासन ने प्रदेशभर के विद्यार्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था की है। शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी और संबंधित जिले के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को लाने व ले जाने की सुगम व्यवस्था की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि जेईई मेंस की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित हो चुकी है। जबकि नीट की परीक्षा आगामी 13 सितंबर रविवार को आयोजित होना है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले के विद्यार्थियों ने कोविड पोर्टल और विभाग के गुगल व्यवस्था के आधार पर अपने-अपने नाम पंजीयन कराएं है। कोविड पोर्टल पर ऐसे 741 विद्यार्थियों ने और विभाग के गुगल व्यवस्था में 137 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराएं है। कुल 878 विद्यार्थियों में से 742 विद्यार्थी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी डोंगरे ने कहा कि सभी विद्यार्थियों से चर्चा की गई है। 66 विद्यार्थी अपने स्वयं के साधन से परीक्षा केंद्रों तक जाएंगे। हालांकि 9 सितंबर तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था सुनिश्चित हुई, जिन में से 70 विद्यार्थियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है, लेकिन लगातार संपर्क जारी है।


ऐसी होगी विद्यार्थियों के लिए व्यवस्था


नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय से बस की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक विकासखंड पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो संबंधित क्षेत्र के विद्यार्थियों से लगातार संपर्क में रहेंगे और उन्हें मुख्यालय के नियत स्थान पर एकत्रित कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 13 सितंबर को दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए प्रातः 11 बजे रिपोर्टिंग समय सुनिश्चित है। इसके अनुरूप झिरन्या व भगवानपुरा से बसें प्रातः 4.30 बजे और अन्य जनपदों से बसें प्रातः 5.30 बजे तक रवाना होगी।


Comments