कोरोना से लड़ाई में महाजन समाज आया आगे
समाजजनों के लिए बनाया आईसोलेशन सेंटर
खरगोन 11 सितंबर 2020। शहर में कोरोना से न सिर्फ प्रशासन लड़ रहा है, बल्कि अब महाजन समाज भी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। खरगोन में कोरोना संक्रमण की दर तेज होने के बाद समाजजनों ने निर्णय लिया कि कोरोना महामारी में हम कम से कम अपने समाज के नागरिकों को बचाने व सुविधा देने की दृष्टि से आवश्यक उपाय कर सकते है। हालांकि समाज के व्यापारी वर्ग ने कोरोना काल में प्रशासन को अपनी-अपनी तरफ से व्यक्तिगत रूप में सहयोग किया है, लेकिन अब ऐसा सहयोग, जो पूरे समाज को इस संक्रमण को समाज में फैलने से रोक सके। शहर के राधाकुंज मांगलिक परिसर में महाजन समाज ने आईसोलेशन केंद्र 30 अगस्त को प्रारंभ किया। महाजन समाज के कानू कुप्पा बताते है कि खरगोन में महाजन समाज के घर एक-दूसरे से काफी सटे हुए है और समाज में बहुत कोशिशों के बाद भी संक्रमण बढ़ता ही जा रहा था। समाज में संक्रमण को बचाने के लिए प्रशासन के साथ समाज का आईसोलेशन केंद्र बनाने पर विचार हुआ। प्रशासन ने भी इसको प्रोत्साहित करते हुए समाज के आगे आने पर अभिनंदन किया।
चार डॉक्टर और नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को बुलाया
इस आईसोलेशन केंद्र में उन लोगों को रखा जाता है, जिनका उपचार अस्पताल में होने के बाद 14 दिनों के लिए होम आईसोलेशन किया जाता है। वहीं जो पॉजिटिव है, लेकिन उन्हें कोई लक्षण नहीं दिखा दे रहे है, उन्हें इस आईसोलेशन केंद्र में रखा जाता है। यहां समाज द्वारा भोजन की व्यवस्था अपने स्तर पर की गई। इसके अलावा समाज के ही डॉक्टर नियमित रूप से राउंड पर भी आते है और आवश्यक जांच होने पर टेस्ट भी किया जाता है। समाजजनों ने इस केंद्र के लिए नर्सिंग कॉलेज के दो नर्स और दो अटेंडर के रूप में अस्थाई नियुक्ति भी की है। वास्तव में इस दौर में समाज से ऐसी पहल प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने का यह अनुठी मिसाल साबित हो रही हैं। आईसोलेशन केंद्र से अब तक 30 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके है और वर्तमान 13 व्यक्ति स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।
पिछले 24 घंटे में 647 की नेगेटिव व 63 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 63 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 29 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 2188 मरीज है। इनमें 1644 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 33 की मृत्यू तथा 511 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 647 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 753 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 247 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment