किसानों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन


राजपुर(सुनील गुप्ता)। जिला अध्य्क्ष किसान सघ मंशाराम पंचोले ने बताया कि दस हजार हेक्टेयर की मिर्च उखाड़ कर फेंकी किसानो ने वाइरस से कही अतिवर्षा ओर कहि सूखा है और कोई सर्वे भी सही से नही हो रहा है । किसानों को हमेशा हर तरह की मार झेलनी पड़ती है । लोवर गोई योजना भी बंद है लेकिन उनकी सेलरी चालू है काम कुछ नही ओर कपास खड़ा तो है लेकिन उसमें फूल फल नही ओर मक्का को पूरा किट चट कर रहे है किसानों को पता नही होता कि कोन सी दवाई सही हो इसका भी ज्ञान उन्हें सरकार के माध्यम से मिलना चाहिए । कहि मांगो को लेकर आज ज्ञापन दिया है और मागे पूर्ण नही होने पर जिले भर में आंदोलन करेंगे।


Comments