खरगोन पुलिस ने शातिर चोरों को पकड़ा
खरगोन। शहर में चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह सिंह चौहान व एडिशनल एसपी जितेंद्र सिंह पवार ने रोकथाम के लिए खरगोन थाना प्रभारी को निर्देश दिए सख्त कार्रवाई करें और चोरों को जल्दी पकड़े पुलिस को सूचना मिली की संजयनगर निवासी भय्यू उर्फ अकलीम पिता यूसुफ मुसलमान के पास सोने चांदी के जेवर रखे हैं और सोने चांदी के जेवरओं का बिल नहीं होने से किसी भी दुकान पर बेचने नहीं जा रहा है और अपने साथियों की मदद से उन को बेचने की फिराक में लगा हुआ है मुखबीर की सूचना खरगोन पुलिस थाने पर मिली पुलिस द्वारा टीम गठन की गया और अकलीम उर्फ भय्यु को हिरासत में लेकर थाने लाया गया पुलिस ने बारीकी से पूछताछ की तो उसने सारे जुर्म कबूल कर लिया और अपने साथी मोईन उर्फ मोना पिता मोहिन खान उम्र 21 वर्ष निवासी आदम स्कूल के पास चिसतिया नगर खरगोन, सलमान उर्फ सल्लू पिता शेरू उम्र 22 वर्ष निवासी बिलाल मस्जिद के पास संजय नगर खरगोन, शहीद पिता अनीश खान उम्र 23 वर्ष निवासी बिलाल मस्जिद संजय नगर खरगोन और इनका साथी रईस पिता आशिक मंसूरी उम्र 30 वर्ष निवासी आजाद नगर खरगोन के साथ मिलकर शहर में कई जगह चोरियां की गई पूछताछ पर आरोपीयो ने लाकडाउन के पहले करीब 1 माह पूर्व उनके द्वारा जवाहर मार्ग पर केनरा बैंक के सामने पैदल चलती महिला के गले से चलती मोटर साइकिल से मंगलसूत्र लूटा और अन्य 8 जगह पर चोरी करना कबुल किया बिस्टान रोड कृषि उपज मंडी के सामने किराना दुकान पर शक्कर, तेल, चावल,पोहा आदि पिकअप में भरकर वाहन MP 09 GE 3294 में भरकर चोरी करना बताया गया पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया। ओर चारो आरोपीगणों को रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खरगोन जगदीश गोयल के सहित उनि करनराजसिंह जोधा, प्रआर मनमोहन, प्रआर लक्ष्मीकांत मीणा, आर. रामसेवक, आर. हेमन्त, पवन, रामलाल, संतोष शुक्ला को पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा थाना कोतवाली की टीम के द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी।
Comments
Post a Comment