खरगोन में पुनः विधि महाविद्यालय प्रारंभ होगा

सांसदों ने बार काउंसलिंग के चेयरमेन से दिल्ली में की चर्चा



खरगोन 18 सितंबर 2020। वर्ष 2011 से बंद हुए खरगोन के विधि महाविद्यालय पुनः प्रारंभ होगा। इस संबंध में क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल एवं राज्यसभा सांसद श्री सुमेरसिंह सोलंकी ने बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया के चेयरमेन मनन कुमार मिश्र से 16 सितंबर को दिल्ली में चर्चा की। दोनों सांसदों ने कहा कि विधि महाविद्यालय को पुनः प्रारंभ करते हुए 3 वर्षीय विधि ऑनर्स पाठ्यक्रम लागू करें। उन्होंने कहा कि खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर व झाबुआ तक के विद्यार्थी इस महाविद्यालय में अध्ययन कर सकेंगे। इसलिए इस महाविद्यालय को पुनः प्रारंभ होना चाहिए, जिससे इंदौर जैसे महंगे शहर में रहने से निजात भी विद्यार्थियों को मिलेगी। दोनों सांसदों से चर्चा के बाद चेयरमेन मिश्र ने इसी सत्र से विधि की कक्षाएं प्रारंभ करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी चेयरमेन के समक्ष कुछ प्रपत्र प्रस्तुत किए।


उत्तरपुस्तिकाएं की संग्रहण व्यवस्था पूर्वानुसार यथावत करें


खरगोन। प्रदेश के समस्त पारंपरिक/दूरस्थ/निजी विश्वविद्यालय व स्वशासी महाविद्यालय द्वारा सत्र 2019-20 में ओपन बुक प्रणाली से आयोजित होने वाली परीक्षाओं/ असाईनमेंट की उत्तरपुस्तिकाओं को प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों को संग्रहित करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के अंतर्गत मप्र भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय की ओपन बुक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं/असाईनमेंट की उत्तरपुस्तिकाएं की संग्रहण व्यवस्था पूर्वानुसार यथावत करेंगे। इस आशय के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ल ने समस्त अग्रणी महाविद्यालय व समस्त शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यों को दिए है।


Comments