कलेक्टर ने की प्रेसवार्ता
खरगोन 17 सितंबर 2020। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने गुरूवार को संचार प्रतिनिधियों के साथ पहली प्रेसवार्ता की। यह प्रेसवार्ता दो चरणों में आयोजित हुई। पहले चरण में प्रिंट मीडिया व दूसरे चरण में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संचार प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। परिचयात्मक इस बैठक में संचार प्रतिनिधियों ने कोरोना तथा शहर व जिले की समस्याओं के बारे में बताया। संचार प्रतिनिधियों द्वारा सुझाएं गए सुझाव और शिकायतों के संबंध में निश्चित तौर पर गौर कर आवश्यक व्यवस्थाएं करने तथा संज्ञान लेने की बात कहीं। वरिष्ठ पत्रकार मनोज रघुवंशी, अजीजुद्दीन शेख, राकेश जायसवाल व ओमप्रकाश रमणेकर उपस्थित रहे।
कैसा हो खरगोन, बताएं मीडिया?
प्रेसवार्ता के दौरान प्रिंट मीडिया के संचार प्रतिनिधियों ने खरगोन शहर में आवश्यक व्यवस्थाओं व सुविधाओं को लेकर कई योजनाएं अवगत कराई गई। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सहायक संचालक जनसंपर्क पुष्पेंद्र वास्कले को निर्देश दिए कि संचार प्रतिनिधियों से कैसा हो खरगोन मीडिया की नजर से एक प्रारूप तैयार करें, जिसमें खरगोन के पत्रकारों के आवश्यक सुझाव हो। शहर में किस तरह की व्यवस्थाएं या आगामी सुविधाएं तय हो सकती है, इसको लेकर मीडिया इस क्षेत्र को शहर की आवश्यकता को अच्छे से समझती है। स्थानीय स्तर पर जो कुछ भी किया जा सकता है, पूरा करने की कोशिशें होगी और सुझाव अमल करने योग्य है, तो स्वीकृति के लिए शासन को भी भेजा जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा मनरेगा के कार्यों में मजदूरों के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम से राशि निकालने के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने वर्तमान व भविष्य में कोरोना को लेकर भी प्रश्नों के जवाब दिए।
मृत्यू दर को कम करना ही हमारा उद्देश्य
प्रेसवार्ता के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने संचार प्रतिनिधियों के प्रश्नों पर कहा कि खरगोन में लक्ष्य से दोगुना अधिक टेस्ट किए जा रहे है। शासन ने 250 प्रतिदिन रेपिट टेस्ट करने का लक्ष्य दिया है, लेकिन खरगोन में 400 से अधिक टेस्ट किए जा रहे है। हमारा उद्देश्य पॉजिटिव होने से पहले संदिग्ध नागरिकों की पहचान और उनका सही समय पर उपचार कर मृत्यू दर को कम करना ही उद्देश्य है। इसलिए रेपिट एंटीजेंस द्वारा 250 के स्थान पर 400 और अन्य टेस्ट में 300 मरीजों के सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने संचार प्रतिनिधियों से कहा कि इन दिनों नागरिकों को जागरूक करना सबसे अहम है कि वे मास्क व फिजिकल दूरी का अवश्य ध्यान रखें।
Comments
Post a Comment