कक्षा 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षाओं का टाईम टेबल घोषित
खरगोन 01 सितंबर 2020। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षाओं का पूर्व में ही टाईम टेबल घोषित कर दिया है। घोषित टाईम टेबल अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 सितंबर से तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा 14 सितंबर से प्रारंभ होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। मंडल के सचिव ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि दोनों ही परीक्षाओं के आवेदन पत्र 4 अगस्त से भरना प्रारंभ होंगे। हायर सेकेंडरी परीक्षा में केवल एक विषय तथा हाईस्कल परीक्षा में दो विषयों के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को ही पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। पूरक उत्तीर्ण छात्रों एवं माईग्रेशन (हायर सेकेंडरी) का प्रेषण समन्वय संस्था के माध्यम से विद्यार्थियों की संबंधित शाला में किया जाएगा। पूरक पात्र विद्यार्थियों की अंकसूचियां पूरक परीक्षा के परिणाम आने के पश्चात ही जारी की जाएगी।
नियमित विद्यार्थियों की प्रवेश तिथि 30 सितंबर तक बढ़ी
खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संबद्धता प्राप्त संस्थाओं में नियमित विद्यार्थियों के प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में 12 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश पारित किए गए थे। बाद में उच्च न्यायालय द्वारा 27 अगस्त को पारित आदेश के अनुक्रम में मंडल द्वारा नियमित विद्यार्थियों की प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना का प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश
खरगोन। जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना को प्रोत्साहित करने के लिए एवं नवाचार के रूप में निर्देशानुसार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के लोगों व टैग लाईन शासकीय कार्यालयों में उपयोग होने वाली नोटशीट पत्राचार, लेटर पेड, विजिटिंग कार्ड आदि पर प्रदर्शित किया जाएं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त जिलाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने तहसील, ब्लॉक, विकासखंडों व परियोजना स्तरीय कार्यालयों को इस कार्य के लिए निर्देशित करें। इसका मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना है।
Comments
Post a Comment