जिलेभर की पंचायतों में निकाली गई जागरूकता रैलियां
मास्क की जागरूकता के लिए प्रारंभ हुआ अभियान
खरगोन 09 सितंबर 2020। जिले में बुधवार से कोविड-19 से बचाव और उसकी जागरूकता के संबंध में महत्वपूर्ण जन जागरूकता अभियान की शुरूआत हुई। जन जागरूकता अभियान की शुरूआत एसडीएम, सीईओ, तहसीलदार और पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में विकासखंड मुख्यालय और जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में प्रारंभ हो गया है। एक माह तक चलने वाले इस अभियान में हाट बाजार वाली ग्राम पंचायतों, अधिक रजिस्टेंस पाई जाने वाली ग्राम पंचायतों में निरंतर अभियान चलता रहेगा। इस अभियान में यह भी मुख्य रूप से शामिल किया गया है कि जिन ग्राम पंचायतों में या क्षेत्रों में ज्यादा संक्रमण फैला है, वहां सघनता के साथ अभियान चलाया जाएगा। अभियान में ही संबंधित ग्राम के प्रभावशाली व्यक्ति को आईकॉन बनाकर मोटीवेशनल स्पीच दी जाएगी। बुधवार को कोविड-19 की जागरूकता के लिए जिले की 594 ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन का कार्य भी किया गया।
1 हजार से अधिक मास्क किए वितरित
बुधवार से प्रारंभ हुए जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत न सिर्फ स्वास्थ्य, राजस्व, जनपद, पुलिस विभाग की सहभागिता रही, बल्कि स्व सहायता समुह ने भी बड़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुधवार को जिले की 12 ग्राम पंचायतों में समुह के माध्यम से न सिर्फ रैलियों में शामिल हुई, बल्कि बड़ी संख्या में मास्क वितरण भी किए। आजीविका मिशन की परियोजना अधिकारी श्रीमती सीमा निगवाल ने बताया कि आज से प्रारंभ हुए अभियान में 55 स्व सहायता समुह की 326 महिला सदस्यों ने शामिल होकर 9 विकासखंडों की 12 ग्राम पंचायतों में 1345 से अधिक मास्क का वितरण किया है। अभियान में हाट बाजारों में मास्क न सिर्फ ग्राहकों को, बल्कि व्यापारियों, बच्चों व मजदूरों को भी वितरित किए गए।
जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2 हजार के पार
खरगोन। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते-बढ़ते अब 2 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि 1500 से अधिक मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 50 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 2 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यू हो चुकी है। इनमें वल्लभ नगर खरगोन के 77 वर्षीय पुरूष की इंदौर के गोकुलदास अस्पताल में उपचार के दौरान 7 सितंबर को मृत्यू हो चुकी है। इनकों 4 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया और 5 सितंबर को पॉजिटिन रिपोर्ट आई थी। यह 1 दिन आईसीयू में रहे थे। जबकि मंडलेश्वर रोड़ कसरावद के 53 वर्षीय पुरूष की भी इंदौर अरविंदों मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में उपचार के दौरान 6 सितंबर को मृत्यू हुई है। इन्हें अस्पताल में 28 अगस्त को भर्ती किया गया था और इसी दिन इनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। यह भी 4 दिन आईसीयू में भी रहे थे।
पिछले 24 घंटे में 39 मरीज स्वस्थ्य हुए
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 39 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 2035 मरीज है। इनमें 1568 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 32 की मृत्यू तथा 435 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 526 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 761 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 242 कंटेनमेंट एरिया घोषित है। जिले में अब तक 3682 लोगों को होम आईसोलेशन किया गया है।
Comments
Post a Comment