जिले से जेईई की परीक्षा के लिए 321 विद्यार्थियों को पहुंचाया परीक्षा केंद्रों तक
खरगोन 05 सितंबर 2020। जेईई मेंस 2020 की परीक्षाएं मंगलवार 1 सितंबर से प्रारंभ हो चुकी है, जो 6 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा को लेकर मप्र शासन के आदेशानुसार परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने व उन्हें वापस लाने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया गया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने जेईई मेंस की परीक्षा के लिए 1 सितंबर से 5 सितंबर तक जिले से 321 विद्यार्थियों को बस के माध्यम से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया और पुनः उन्हें वापस लाया गया है। 1 सितंबर से 6 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई। जिन विद्यार्थियों का पहली पाली में रिपोटिंग समय प्रातः 7 बजे का है, उनके लिए रात्रि 2 बजे बस रवाना की गई। वहीं दूसरी पाली में जिन विद्यार्थियों का रिपोटिंग समय दोपहर 3 बजे का है, उनके लिए प्रातः 8 बजे बस रवाना की गई। जिला शिक्षा अधिकारी डोंगरे ने बताया कि 13 सितंबर को आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा केंद्रों तक विद्यार्थियों को लाने व ले जाने की व्यवस्था भी की जाएगी।
4 सितंबर को सबसे ज्यादा 104 विद्यार्थियों को पहुंचाया परीक्षा केंद्रों
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 सितंबर से 5 सितंबर तक लगातार दो पालियों में विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाया गया और लाया गया। इस दौरान 4 सितंबर को सर्वाधिक 104 विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया गया। श्री डोंगरे ने बताया कि 1 सितंबर को पहली पाली में कोई भी परीक्षार्थी नहीं था। वहीं दूसरी पाली में केवल 4 विद्यार्थियों को ही परीक्षा केंद्र पर ले जाया गया और लाया गया। जबकि 2 सितंबर को पहली पाली में 11 व दूसरी पाली में 32, 3 सितंबर को पहली पाली में 42 व दूसरी पाली में 43, 4 सितंबर को पहली पाली में 40 व दूसरी पाली में 57 तथा 5 सितंबर को पहली पाली में 42 तथा दूसरी पाली में 51 विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया और वापस लाया गया। इस दौरान 11 विद्यार्थियों के पालकों को भी ले जाया गया।
एटीकेटी के विद्यार्थी 15 सितंबर तक महाविद्यालय में प्रस्तुत करें परीक्षा आवेदन पत्र
खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की सनातक स्तर की सत्र 2020 की एमए, एमएसब्ल्यू, एम कॉम, एमएससी, एमएचएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा बीए, बीएससी, बीएचएससी, बीकॉम, बीकॉम (आनर्स) प्रथम, द्वितीय व पंचम सेमेस्टर के केवल एटीकेटी विद्यार्थियों की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में होना प्रस्तावित है। परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन महाविद्यालयों में प्रस्तुत करने की एवं महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि तथा परीक्षा शुल्क/विलंब शुल्क की राशि निर्धारित की गई है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा जारी पत्रानुसार बिना विलंब शुल्क के परीक्षार्थी महाविद्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 15 सितंबर तथा महाविद्यालय द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि 16 सिंतबर निर्धारित की गई है। वहीं विलंब शुल्क सहित विद्यार्थी महाविद्यालय में परीक्षा आवेदन पत्र 19 सितंबर तक तथा महाविद्यालय विश्वविद्यालय में 21 सितंबर तक जमा कर सकते है। इसके अलावा कुलपति की विशेष अनुमति से विलंब शुल्क सहित परीक्षार्थी 24 सितंबर तक महाविद्यालय में आवेदन कर सकते है। जबकि महाविद्यालय 25 सितंबर विश्वविद्यालय को आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
Comments
Post a Comment