जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2600 के पार

खरगोन 16 सितंबर 2020। जिले में कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़ते जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 82 मरीजों की पुष्टि होते ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 2600 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 82 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं चमेली की बॉडी नियर विवेकानंद कॉलोनी खरगोन के 78 वर्षीय पुरूष की इंदौर में उपचार के दौरान 15 सितंबर को मृत्यू हो चुकी है। इन्हें 1 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था और 3 सितंबर को कोरोना की रिपोर्ट आई थी। इन्हें 7 दिन आईसीयू में रखा था। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 30 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 2607 मरीज है। इनमें 1956 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 35 की मृत्यू तथा 616 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 405 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 651 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 289 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


कोविड केयर सेंटर में मनोरंजन के है कई साधन


खरगोन। कोरोना संक्रमण से परिवार व समाज को बचाने के लिए कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है। जिले में ऐसे 7 कोविड केयर सेंटर बनाए गए है, जहां संक्रमित होने के बाद बिना लक्षणों वाले मरीजों को रखा जाता है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देशानुसार यहां पॉजिटिव व्यक्तियों के मनोरंजन व स्वास्थ्य उपचार के लिए विशेष जोर दिया गया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देशानुसार ऐसा ही एक कोविड केयर सेंटर सनावद का है, जहां संक्रमित व्यक्तियों को तमाम स्वास्थ्य कारक सुविधाओं के साथ जोड़ा गया है। यहां मनोरंजन के साधनों में केरम बोर्ड, नृत्य और शतरंज खेलने की व्यवस्थाएं है। डॉ. हंसा पाटीदार ने बताया कि सनावद में रेवा गुर्जर कॉलेज को जून माह में कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। जून में यहां 16 संक्रमित व्यक्तियों को रखा गया था, जो 18 जून को स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके पश्चात 5 जुलाई को सनावद के पॉलिटेक्निक कॉलेज के कन्या छात्रवास का चयन हुआ था, जिसमें 53 व्यक्तियों को रखा गया था। 31 जुलाई तक सभी स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घर पहुंचे। अगस्त माह में यहीं कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। इसके पश्चात अब पुनः 5 सितंबर को फिर से कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। वर्तमान में यहां 15 व्यक्ति भर्ती है। जबकि 16 डिस्चार्ज हो चुके है। सनावद के कोविड केयर सेंटर में अब तक 120 व्यक्तियों को रखा गया, जिसमें से 105 डिस्चार्ज हो चुके है।


 


अब अनाज मंडी में केवल 2 दिन रहेगा नीलामी कार्य बंद


खरगोन। अनाज मंडी में अब केवल 2 ही दिन नीलामी कार्य बंद रहेगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मंडी व्यापारी संघ द्वारा आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि गुरूवार 17 सितंबर को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या होने तथा कोविड-19 संक्रमण होने से केवल अनाज मंडी में 17 व 18 सितंबर को ही नीलामी कार्य बंद रखा जाए।


बुधवार भी मंडी में हुई कपास की बंफर आवक


खरगोन। बीटीआई रोड़ स्थित कपास मंडी में बुधवार को भी कपास की बंफर आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि बुधवार को 420 वाहन व 154 बैलगाड़ी कपास की आई। इस दौरान कुल 7 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। बुधवार को कपास का अधिकतम भाव 4400 रहा। वहीं न्यूनतम भाव 2000 तथा औसत भाव 3500 रहा। मंडी सचिव ने बताया बुधवार दोपहर में बारिश होने से कपास के कुछ वाहनों की नीलामी नहीं हो पाई है, जो गुरूवार को होगी।


Comments