जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3 हजार के पार
खरगोन 23 सितंबर 2020। जिले में पिछले 24 घंटे में 56 मरीजो की पुष्टि होते ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं स्वस्थ्य होेने वाले मरीजों का आंकड़ा 2500 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 56 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 40 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3012 मरीज है। इनमें 2507 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 38 की मृत्यू तथा 467 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 479 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 565 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 305 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
1 व्यक्ति की हुई मृत्यू
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1 व्यक्ति की मृत्यू हुई है। खरगोन के सैफी मोहल्ला बावड़ी बस स्टैंड के 46 वर्षीय पुरूष की इंदौर के एसएनजी अस्पताल में उपचार के दौरान 22 सितंबर को मृत्यू हुई है। इन्हें 20 सितंबर को अस्पताल में रेफर किया गया और 21 सितंबर को कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। ये एक दिन आईसीयू में भी भर्ती रहे है।
जिले की 10 तहसीलों में हुई 21.5 औसत वर्षा
खरगोन। पिछले 24 घंटे में जिले की 10 तहसीलों में 21.5 औसत वर्षा हुई है। जिले में सबसे ज्यादा वर्षा बड़वाह तहसील में हुई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़वाह में 38 मिमी वर्षा हुई है। जबकि भीकनगांव में 32 मिमी, सेगांव व भगवानपुरा में 30-30, खरगोन में 22.6, गोगावां में 18, कसरावद में 15, सनावद में 14, महेश्वर में 10.8 तथा झिरन्या में 5 मिमी वर्षा हुई है। जिले में 1 जून से 23 सितंबर तक की स्थिति में 844.9 औसत वर्षा हो चुकी है। वहीं गत वर्ष इस स्थिति में जिले में 913.2 औसत वर्षा हुई थी।
जिले में फिर भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग भोपाल द्वारा 20 जिले सहित खरगोन जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में आगामी 24 घंटे में भरी बारिश हो सकती है। बुधवार को खरगोन सहित जिले की अन्य तहसीलों में भी जोरदार बारिश हुई है।
Comments
Post a Comment