जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2500 के पार

खरगोन 15 सितंबर 2020। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में 84 मरीजों की पुष्टि होते ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 2500 के पार पहुंच गया है। जबकि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1900 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 84 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 76 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 2525 मरीज है। इनमें 1926 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 34 की मृत्यू तथा 565 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 756 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 478 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 273 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


 


अनाज मंडी में 3 व कपास मंडी में 1 दिन रहेगा नीलामी कार्य बंद


खरगोन। अनाज मंडी में 3 दिन तथा कपास मंडी में 1 दिन के लिए नीलामी कार्य बंद रहेगा। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि मंडी व्यापारी संघ द्वारा आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि गुरूवार 17 सितंबर को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या होने तथा कोविड-19 संक्रमण होने से अनाज मंडी में 17 से 19 सितंबर तक तथा कपास मंडी में 17 सितंबर को नीलामी कार्य बंद रखा जाए। मंडी सचिव किरार ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अवकाश के दिनों में उपज मंडियों में विक्रय के लिए न लाएं।


मंडी में हुई कपास की बंफर आवक


खरगोन। बीटीआई रोड़ स्थित कपास मंडी सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है। मंगलवार को मंडी में बंफर कपास की आवक हुई है। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि मंगलवार को 355 वाहन व 132 बैलगाड़ी कपास की आई। इस दौरान कुल 6 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। मंगलवार को कपास का अधिकतम भाव 4125 रहा। वहीं न्यूनतम भाव 3000 तथा औसत भाव 3700 रहा।


Comments