जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2300 के पार
खरगोन 13 सितंबर 2020। पिछले 24 घंटे में 71 मरीजों की पुष्टि होते ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 2300 के पार पहुंच गया है। वहीं स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा 1700 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 71 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 85 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 2352 मरीज है। इनमें 1774 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 33 की मृत्यू तथा 545 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 225 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 782 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 255 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
अपर कलेक्टर ने वायरस से प्रभावित फसलों का किया अवलोकन
खरगोन। अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल ने रविवार को वायरस से प्रभावित मिर्च की फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान वे ग्राम मेनगांव, पीपराटा, निमगुल, सेलानी, चंदनपुरी के किसानों के खेतों में पहुंचे और मिर्च की फसलों को देखा। इस दौरान उनके साथ एसएलआर पवन वास्केल, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी सहित उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा शनिवार को भी अपर कलेक्टर श्री कनेल ने बोरूट, कालधा और रामपुरा में वायरस से प्रभावित हुई फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक सहित कृषि व उद्यानिकी विभाग का अमला उपस्थित रहा।
Comments
Post a Comment