जिले में बढ़ रहा है संक्रमण, धर्मगुरू भी करें अपील


खरगोन 25 सितंबर 2020। कोरोना संक्रमण लगातार जिले में बढ़ रहा है। ऐसे समय में आगामी दिनों में कई धार्मिक त्यौहार व आयोजन होना है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए धर्मगुरूओं के साथ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में बैठक की। बैठक का उद्देश्य आगामी समय में आयोजित होने वाले त्यौहारों को कोरोना की संक्रमण से शहर व अपनों को बचाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर आयोजित हुई है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने धर्मगुरूओं से कहा कि पूर्व में शादियों और धार्मिक आयोजनों के बाद संक्रमण लगातार बढ़ा है। अभी फिर धार्मिक त्यौहार व आयोजन होने है। इसलिए हम सभी को आपस में सोच-समझकर ही आयोजन करने होंगे। यह बात अक्सर सामने आ रही है कि सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों के कारण भी संक्रमण बढ़ा है। आप धर्मगुरू भी ज्यादा प्रभावशाली हो सकते है। अपने-अपने समाज व अनुयायियों को कोरोना से सचेत रहने के लिए आवश्यक रूप से बताएं।


मंदिर, मस्जिद, चर्च व गुरूद्वारा में आने वालों को समझाएं


बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि मंदिर, मस्जिद, चर्च व गुरूद्वारा में कई भक्तों का आना होता है। आने वाले व्यक्तियों को निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क, दो गज की दूरी व सेनिटाईजर के बारे में आवश्यक रूप से बताएं। जिस तरह धार्मिक संबोधन किया जाता है, उसमें भी मास्क व सेनिटाईजर को शामिल करें। वहीं धार्मिक स्थलों पर होने वाली गतिविधियों में अपने-अपने पूजा, संदेश, यज्ञ, आहूतियों में इन गतिविधियों को भी शामिल करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, बीएस सोलंकी, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, मुस्लिम समाज अध्यक्ष सिराजुद्दीन शेख, कैथोलिक चर्च के फादर थामस चाको, गायत्री परिवार के रमेश परिवाजक, खरगोन गुरूद्वारा के ज्ञानी पवनसिंह उपस्थित रहे।


यूथ संभले व समाज को संभाले


बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने धर्मगुरूओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हर एक समाज में अपने-अपने युवा वर्ग है। पहले ऐसे सामने आ रहा था कि कोरोना सिर्फ बुजुर्गों के लिए घातक है, लेकिन अब खरगोन में ही ऐसे कुछ प्रकरण सामने आए है, जिससे युवा भी प्रभावित हुए है। इसलिए युथ स्वयं संभले व समाज को भी संभालें। हम बहुत घातक स्थिति में जा रहे है। मास्क की आवश्यकता को समझे और मास्क व दो गज की दुरी से नाता बनाकर रखें। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने समस्त एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि शासन संधारित मंदिरों में स्व सहायता समुहों द्वारा बनाए गए मास्क रखें जाएं। वहां पर स्व सहायता समुह इस स्तर के स्टॉल भी लगा सकती है।


जिला अस्पताल और सीएससी पर पर्याप्त है ऑक्सीजन की व्यवस्था


जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न


खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने अवगत कराया कि वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में दाह संस्कार के आयोजन व सहभोज में भारी संख्या में रिश्तेदार जाने लगे है। यहां संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इसके अलावा सदस्यों ने रविवार को स्वतः ही विभिन्न संगठनों से लॉकडाउन करने की बात कहीं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सदस्यों से कहा कि फिलहाल प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी जरूर होगी, लेकिन खरगोन के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। इसके अलावा जिला अस्पताल में वर्तमान में 676 किलो लीटर ऑक्सीजन की उपलब्धता है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि कोरोना फिर अपना स्वभाव बदल रहा है। अब 80 प्रतिशत संक्रमित व्यक्तियों में लक्षण सामने आने लगे है। इससे पहले 20 प्रतिशत व्यक्ति में ही लक्षण पाए दिखाई देते थे, लेकिन अब कोरोना का स्वभाव बदलने लगा है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने जिले के समस्त एसडीएम और तहसीलदार तथा नगर परिषदों के सीएमओ को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में होने वाले आयोजनों, खासकर दाह संस्कार के आयोजनों पर नजर रखें तथा इसकी जानकारी से जिला स्तर पर अवगत कराएं।


अब तक 42 हजार से अधिक हुए टेस्ट


बैठक में प्रारंभ में सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने समुह के सदस्यों के सामने प्रजेंटेशन के माध्यम से अब तक की कोरोना की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रजेंटेशन में बताया गया कि जिले में अब तक 42567 सैंपल लिए गए है, जिसमें से 37951 नेगेटिव प्राप्त हुए है। जिले में अब तक 3107 पॉजिटिव, 494 स्थिर, 39 की मृत्यू और अब तक 2574 स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। जिले में डिस्चार्ज होने का रेट 82.8 प्रतिशत है और मृत्यू दर 1.3 है। इसी तरह संक्रमण की दर 7.52 हो गई है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, विजय शर्मा, डॉ. अजय जैन, ओम पाटीदार, अलताफ आजाद, कल्याण अग्रवाल, अमित महाजन उपस्थित रहे।


Comments