जन्मदिन मनाया युवाओं ने मंदिर में 



खरगोन। संजय नगर स्थित हनुमान मंदिर में युवाओं द्वारा आकाश राठौड़ का जन्मदिन मंदिर परिसर में मनाया और उसकी लम्बी आयु व दिर्घायु होने की कामना हनुमान जी से की युवा तरुनाई के द्वारा आरती व प्रसादी का भी आयोजन किया गया। युवा अभिषेक राठौड़ ने बताया की हर दोस्त के जन्मदिन पर सभी दोस्तो मिलकर मंदिर में आरती करते है हम धार्मिक रीति रिवाज से जन्मदिन मनाते हैं ओर आपस में भाई चारे का प्रसाद बांटते हैं इससे धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ती है इस पर भगवान के बारे में युवाओं की अच्छी रुचि है। इस प्रकार मंदिर में उपस्थित आकाश राठौड़, अभिषेक राठौड़, रोहित कर्मा, सागर राठौड़, शुभम पाटिल मोहित कर्मा, मोंटू वर्मा, आदि थे।


Comments