हिंदी पखवाड़ा निबंध लेखन स्पर्धा में मंडल के सदस्यों ने लिया भाग


खरगोन 26 सितंबर 2020। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा समन्वयक पूनम कुमारी के निर्देश पर भीकनगांव विकासखंड की स्वयंसेविका रचना बासुदे द्वारा हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को भीकनगांव में निबंध लेखन स्पर्धा का आयोजन किया। इस स्पर्धा में नगर की वर्णिता एक प्रयास महिला मंडल के सदस्यों द्वारा निबंध लेखन का कार्य किया गया। इस दौरान स्वयंसेविका रचना बासुदे ने युवाओं को बताया कि हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं बल्की भावनाओं का प्रतिबिंभ है। मंडल की अध्यक्ष ने कहां की हिंदी हमारी राज्य भाषा है। इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि हम अपने दैनिक कार्यों में हिंदी का प्रयोग करें। इस दौरान मंडल के सदस्य उपस्थित थे।


 


इलेक्ट्रीशियन तथा स्विइंग (सिलाई) टेक्नोलॉजी के लिए 30 तक कर सकते है आवेदन


खरगोन। प्रदेश के शासकीय और निजी आईटीआई में रजिस्ट्रेशन तथा च्वाइस फिलिंग के लिए अंतिम तिथि में परिवर्तन किया गया है। आईटीआई के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की तिथि 25 सितबर से 30 सितंबर तक निर्धारित की गई है। भीकनगांव आईटीआई प्राचार्य ने कहा कि ऐसे आवेदक जिन्हें उनकी पसंद का व्यवसाय तृतीय चरण में नहीं मिला हो, तो वे भी इस अवधि में पुनः च्वाईस फिलिंग करा सकते है। वहीं रजिस्ट्रेशन आदि की गलतियों को भी इस अवधि में एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर सुधार करवा सकते है। भीकनगांव आईटीआई में संचालित व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन तथा स्विइंग (सिलाई) टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण के इच्छुक प्रशिक्षक जो 10वीं उत्तीर्ण हो वे भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।


Comments