हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल की पूरक परीक्षाएं 14 सितंबर से

खरगोन 11 सितंबर 2020। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यावसायिक एवं हाईस्कूल की पूरक परीक्षाएं 14 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित होगी। कोविड-19 संक्रमण के चलते विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार की गाईडलाईन के अनुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए सभी जिलों में जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मंडल द्वारा संचालित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यावसायिक, हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी दृष्टिबाधित, मूक, बधिर छात्रों की पूरक परीक्षा वर्ष 2020 के प्रवेश-पत्र www.mpbse.mponline.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। वहीं प्रायोगिक विषय में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन सैद्धांतिक प्रश्न-पत्र संपन्न होने के पश्चात दोपहर में केंद्राध्यक्षों द्वारा संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा के संबंध में विद्यार्थी केंद्राध्यक्षों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा की समय- सारणी मंडल की वेबसाइट www.mpbsew.nic.in पर उपलब्ध है।


30 सितंबर तक परीक्षा परिणाम घोषित करने के दिए निर्देश


खरगोन। सत्र 2019-20 के अंतर्गत स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के नियमित व स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के असाईनमेंट/आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे। उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ल ने समस्त अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार सत्र 2019-20 के स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के नियमित व स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम 30 सितंबर तक घोषित किए जाने के लिए प्रक्रिया पूर्ण की जाएं।


बाल शक्ति पुरस्कार के लिए आवेदन 15 सितंबर तक आमंत्रित


खरगोन। भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बाल शक्ति पुरस्कार प्रदान किया जाता है। साथ ही बच्चों के विकास, सुरक्षा एवं कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं को बाल कल्याण पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा ने बताया कि पुरस्कार के मार्गदर्शिका तथा आवेदन इत्यादि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश भारत सरकार की वेबसाईट http://www.nca-wcd.nic.in पर देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर है।


Comments