ग्राम पिटामली तहसील महेश्वर जिला खरगोन जहां पर कहार मोहल्ले में 2015 में सीसी रोड खरंजा निर्माण हुआ था उसके अंतर्गत जो नालियों का निर्माण हुआ था वह पूर्ण रुप से टूट चुकी है
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। ग्राम पिटामली तहसील महेश्वर जिला खरगोन जहां पर कहार मोहल्ले में 2015 में सीसी रोड खरंजा निर्माण हुआ था उसके अंतर्गत जो नालियों का निर्माण हुआ था वह पूर्ण रुप से टूट चुकी है। और जो गांव का पानी आता है वह एक जगह एकत्रित हो जाता है जिससे कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है। इस समस्या को लेकर कहार मोहल्ले के अर्जुन मधुकर, करण मधुकर, राम मधुकर, सोहन मधुकर और पूरे मोहल्ले वालों ने सरपंच और सचिव महोदय को 4-5 बार कहा था,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्वच्छता अभियान के तहत जो सफाई होना चाहिए वह सही तरह हो नहीं रही है।
Comments
Post a Comment