ग्राम पंचायत का कारनामा मकान एक पट्टे दो लोगों के
ग्राम पंचायत का कारनामा मकान एक पट्टे दो लोगों के
बुरहानपुर जिले के खकनार जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत,ग्राम पंचायत खकनार कला अन्तर्गत वर्ष ..2013-14..हरिश निर्भयराम दुबै के नाम से 30×30=900sf शासन द्वारा पट्टा प्रदाय किया गया था| उक्त प्रदाय पट्टे के दस्तावेज ,पट्टा धारक हरीश दुबे के पास उपलब्ध है|परन्तु ग्राम खकनार कला के ही निवासी अब्दुल सत्तार,जो कि पुर्व में ग्राम पंचायत के कोषाध्यक्ष रह चुके है ,तथा इनसे पट्टा धारक हरीश दुबे की पुस्तेनीअदावत है और इनके द्वारा ग्राम पंचायत के डिंमाण्ड रजिस्टर मै अपने प्रभाव का दुरूपयोग करते हुऐ ,पट्टा धारक के नाम को कटवाकर अपना नाम दर्ज करवाया गया है|पट्टा धारक द्वारा ग्राम पंचायत से सुचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गयी है कि वर्ष2013 के डिंमाड रजिस्टर कि प्रमाणित प्रती,जिससे वास्तविकता का पता चल सके|परन्तु सम्बन्धित सचीव द्वारा जानकारी प्रदाय नही कि जा रही है और बताया जा रहा है कि वर्ष.2013 तथा उसके पुर्व के समस्त अभिलेख जल चुके है,यदी अभिलेख जल चुके है तब ,ग्राम पंचायत द्वारा थाना तथा जनपद मै सुचना तो दि गयी होगी,उसकी काॕपी भी उपलब्ध नही की जा रही है|सम्पुर्ण अभिलेखो मै हैरा फेरी की गयी है,ताकी सच्चाई कभी सामने ना आ सके |ग्राम पंचायत खकनार कला में ग्राम पंचायत के द्वारा सूचना के अधिकार की चाही गई जानकारी आज दिनांक तक भी नहीं दी जा रही है और 181 सीएम हेल्पलाइन पर ही चाही गई जानकारी के विषय में आज दिनांक तक भी कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिला है |लगभग 6 माह बीत चुके हैं फिर भी वरिष्ठ अधिकारी अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रहे हैं, और चाही गई जानकारी सीएम हेल्पलाइन द्वाराभी नहीं दी जा रही है और ग्राम पंचायत के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि चाही गई जानकारी के दस्तावेज जल चुके हैं, हम आपको जानकारी नहीं दे सकते हैं आप अपनी शिकायत वापस ले लीजिए और अन्य विषयों में पट्टाधारक को फसाने की कोशिश की जा रही है जिन से मेरा कोई लेना देना नहीं है|सुचना अधिकार का अधिकारी /कर्मचारीयो द्वारा माखोल उडाया जा रहा है| जानकारी मांगना भी गुनाह हो जाता है तो किसी भी व्यक्ति के द्वारा किसी भी विभाग से फरियाद करने पर फरियादी को ही दंडित किया जाता है ऐसी परिस्थिती मे आम आदमी का कानून व्यवस्था पर से विश्वास उठता जा रहा हैऔर विश्वसनीय सूत्रों के द्वारा पता चला है कि जिस व्यक्ति की सुचना अधिकार मे जानकारी चाही गई है,उसके द्वारा संबंधित व्यक्तियों(सरपंच/सचीव) को आर्थिक रूप से धनराशि देकर संतुष्ट किया जा रहा है ,और चाही गई जानकारी को दबाने की कोशिश की जा रही है |अब्दुल सत्तार जोकि धनाढ्य व्यक्ति है जिनके द्वारा ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है ,जिसमें उनके द्वारा अपार धन संबंधित व्यक्तियों को बांटा जा रहा है|इस विषय में स्थानीय अधिकारी (ए.डी.ओ.)के द्वारा जांच हेतु मेरे निवास पर आकर बताया गया कि आपके द्वारा जो जानकारी चाही गई है वह बिल्कुल सही है ,और आप इसमें किसी प्रकार से अन लीगल नहीं माने जाते हैं लेकिन जिस व्यक्ति के द्वारा आपके ऊपर दीवानी केस दायर किया गया है उस व्यक्ति ने यह सोचना था जिस अधिकारी के द्वारा आपको पट्टा मुख्यमंत्री आवास का दिया है वह वरिष्ठ अधिकारी से लेकर ग्राम पंचायत पटवारी सरपंच सचिव सभी की हस्ताक्षर से मनाया जाता है, और उसे किसी भी प्रकार से निरस्त करने का किसी को अधिकार नहीं होता है, वही उस अवधि में यदि आपत्ति लगाई जाती तो जिस पक्ष के द्वारा आपत्ति लगाई जाती है उसके पास उस संपत्ति का लेखा जोखा होना चाहिए, तभी वह व्यक्ति किसी पर केस दायर कर सकता है परंतु ऐसा नहीं किया गया! यह एक षड्यंत्र के तहत जमीन हथियाने का खेल खेला गया है जिसकी वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही कर शिकायत का निराकरन किया जाना चाहिये|मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया पट्टा निरस्त कराने की बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है अब्दुल सत्तार के द्वारा
उनके द्वारा दिया गया पट्टा बहुत समय हो चुका है जिस को निरस्त कराने की साजिश सरपंच सचिव वर्तमान द्वारा भी की जा रही है पुराने दस्तावेज जलाए दिए गए हैं और जो पट्टा निरस्त कराने की साजिश के लिए दस्तावेज थे वही संभाल कर रखे गए हैं और यह कोषाध्यक्ष के पद पर अब्दुल सत्तार रहते हुए दस्तावेज क्यों जलाए गए हैं जिसका खुलासा BBCग्राम पंचायत और जनपद पंचायत बिल्कुल नहीं कर रही है!षडयंत्रकारीयो की जाॕच कर ,पट्टा धारक को पुनः उसका अधिकार दिलवाया जाना चाहिये|अधिकारी यो को न्याय दिलवाना तो दुर कि बात है,मामले को समझने का ही समय नही है,किसी भी बात का सपष्ट जवाब न देकर अपने आप को मामले से दुर रखा जा रहा है|
Comments
Post a Comment