ग्राम बरुड बन राहे हे गंदगी का गाव सरपँच और पंचायत कुछ नहीं कर रही है 



टांडा बरूड(विशाल गुप्ता/राहुल मालवीया) । ग्राम बरूड मे मेन रोड हो या मोहल्ला हर जगह गंदगी हि मिले गी गत दिनों में शाशन से मिली कचरा गाड़ी का भी पता नहीं चलता है बरुड मे हर मोहल्ला हो‌ या बाजार या बावनि नाली कभी भी सफा नहीं होती है गत दिनों मे‌ सरपँच जी से इस पर बात की उनका कहना है  कि बारिश चल ‌रहि‌ हे तो कचरा रहे गा अब बारिश के मौशम मे बीमारी का खतरा पैदा हो‌ राहा हे जब भी हम अपने ग्राम पंचायत से पूछना चाहते है कि‌ बरुड ऐसा ही रहे गा क्या जब भी कोई बाहर से आता है बोलता है बरुड हे क्या इतनी गंदगी रहति है बाजार चोक् मे किचड ही रह ता है इस बात पर बात करना दूर सरपँच जी के पास टाइम नहीं रहता पंचायत मे आने का हम पूछना चाहते है कि हमारे बरुड का नाम रौशन हो‌गा यह जवाब किस के पास हे सरपँच जी के पास या कलक्ट्रेट महोदय जी के पास मिले गा क्या हमारा जवाब या फिर कुछ नहीं हो गा बरुड किस के पास मिले गा। जवाब हमें 


हम बताये गे गंदगी के बारे में बस देखते‌ रहे सच के‌‌ साथ लोक जागृति न्यूज़ पर


 


Comments