गर्भवती महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी


महेश्वर(नवीन कुशवाह)। आँगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्र 11 पर पोषण माह के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओ को पोषण स्तर के बारे मे घर घर जाकर समझाईश दी गई एवं 0-2 वर्ष तक के बच्चो के आहार एवं कुपोषण के बारे मे बताया गया नेहरु युवा केन्द्र खरगोन द्वारा महिलाओं को पोषण आहार चार्ट एवं मास्क दिए गए यह कार्यक्रम सेक्टर सुपरवाइजर किरण जैन के मार्गदर्शन मे किया गया जिसमें परियोजना अधिकारी तारावती वर्मा बेबी यादव फरजाना खान आदि उपस्थित थे


Comments