गांवों में अभियान का होने लगा असर, मास्क के प्रति बढ़ी जागरूकता


खरगोन 14 सितंबर 2020। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के नवाचार कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में “जागरूकता अभियान“ प्रारंभ हुआ है। अभियान मंे ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रचार माध्यम जैसे-फ्लेक्स, गीत, रैली, एनाउसमेंट आदि के माध्यम से जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान से अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के प्रति जागरूकता बढ़ी और मास्क का उपयोग करना प्रारंभ कर दिया है। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 5 दिवस में ग्रामीण क्षेत्रों में 23421 मास्क बांटे जा चुके है। जबकि 17 हजार 110 मास्क ग्रामीणांे द्वारा स्वयं क्रय किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के माध्यम से लगभग 3700 वाल पेंटिंग एवं 2500 फ्लैक्स लगाए गए हैं। अभी तक 81 हजार 162 लोगों को इस अभियान से जोड़ा गया है। वहीं 719 लोगों के सैंपल भी लिए गए है। सितंबर के अंत तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को अभियान से जोड़ा जा रहा हैं। वहीं ग्रामीणों द्वारा भी स्वयं आगे आकर अभियान में अपना सहयोग दिया जा रहा है। समस्त विभागों का मैदानी अमला, तयशुदा कार्यक्रम अनुसार निर्धारित ग्राम में पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से कर रहे हैं।


5 सदस्यीय व्यक्तियों का दल भी किया जा रहा है गठित


अभियान से जुड़े नीरज अमझरे ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव, सुरक्षा संबंधी जानकारियां अपने-अपनों के बीच प्रदान करने एवं सकारात्मकता के साथ जनमानस को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 5 सदस्यीय स्थानीय व्यक्तियों का दल भी गठित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में फिजिकल दूरी एवं मास्क के उपयोग के साथ ही ज्यादा भीड़ एकत्र न करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में तथा एक ग्राम में 2 से 4 बार पहुंचा जा रहा है। ग्राम में रैली के दौरान निमाड़ी गीत, निमाड़ी संबोधन, प्रचार रथ के माध्यम से कोविड-19 से स्वयं एवं परिवार, छोटे बच्चे, बुजुर्ग व्यक्तियों की कोविड महामारी से सुरक्षा एवं प्रशासन को सहयोग करने की शपथ दिलाई जा रही है।


अब सैंपल देने की अपील की जाएगी


अब जिले में स्थापित 24 फीवर क्लिनिकों के क्षेत्रों में सघन अभियान चलाते हुए कम से कम तीन बार प्रचार-प्रसार करते हुए ऑडियों-वीडियों एवं प्रभावी व्यक्तियों के माध्यम से सैंपल देने की अपील की जाएगी। पूर्व में सैंपल देने वाले व्यक्तियों के माध्यम से सैंपल देने क्यों आवश्यक है? एवं लक्षण छुपाने के क्या नुकसान हैं? इस प्रकार के सकारात्मक संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। सोमवार को जिले की 7 विकासखंडों की 77 ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया जाएगा। इनमें खरगोन विकासखंड की 5 ग्राम पंचायत, सेगांव व गोगावां की 4-4, झिरन्या व कसरावद की 15-15, भीकनगांव की 12 तथा महेश्वर की 22 ग्राम पंचायतें शामिल है।


 


जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2400 के पार


खरगोन। पिछले 24 घंटे में 89 मरीजों की पुष्टि होते ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 2400 के पार पहुंच गया है। वहीं स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा 1800 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 89 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं राठौर मोहल्ला बमनाला के 64 वर्षीय पुरूष की इंदौर के विशेष अस्पलात में उपचार के दौरान 10 सितंबर को कोरोना से मृत्यू हो चुकी है। इन्हें 8 सितंबर को अस्पलात में भर्ती किया गया और 10 सितंबर को ही इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 76 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 2441 मरीज है। इनमें 1850 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 34 की मृत्यू तथा 557 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 796 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 560 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 256 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


 


Comments