एक आरोपी पर दो अलग-अलग प्रकरणों में 5-5 हजार रूपए का इनाम घोषित
खरगोन 03 सितंबर 2020। महेश्वर के एक आरोपी पर महेश्वर थाना के दो अलग-अलग प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने 5-5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र उर्फ सुपारी पिता ब्रदीलाल निवासी मल्हारगंज बैड़ी महेश्वर थाना जिला खरगोन के विरूद्ध महेश्वर थाने में ही अवैध शराब रखने व परिवहन करने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी राजेंद्र के विरूद्ध महेश्वर थाने में 13 सितंबर 2019 को मकान में शराब रखने पर अपराध क्रमांक 258/2019 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम और एक अन्य मामले में 1 दिसंबर 2019 को अवैध शराब का परिवहन करने पर अपराध क्रमांक 305/2019 धारा 420, 467, 468 भादवि व 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी राजेंद्र की दोनों ही प्रकरणों की विवेचना के दौरान आरोपी राजेंद्र की तलाशी के हर संभव प्रयास किए, लेकिन वह फरार है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने फरार आरोपी राजेंद्र पर दो अलग-अलग प्रकरणों को देखते हुए 5-5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी करने वाले या उसकी सही सूचना देने वाले को घोषित इनाम दिया जाएगा।
किसी भी प्रकार की त्रुटि में संशोधन के लिए 9 सितंबर तिथि निर्धारित
खरगोन। फसल गिरदावरी कार्य पूर्ण हो चुका है एवं सभी फसलें ऑनलाईन कर दी गई है, जो गूगल प्ले स्टोर पर “एमपी किसान एप्प“ के माध्यम से कृषकों द्वारा स्वयं अपने खेत की फसल की एंट्री नाम अथवा खसरा नंबर से चेक की जा सकती है। एसएलआर पवन वास्केल ने बताया कि फसल की एंट्री एवं खसरा नंबर अपलोड करते समय अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि हुई है, तो 9 सितंबर के पूर्व एप्प के माध्यम से फसल सुधार की रिक्वेस्ट की जा सकती है। साथ ही पटवारी के द्वारा भी निर्धारित अवधि में फसल सुधार किया जा सकता है। इसके पश्चात कोई भी फसल सुधार कार्य नहीं होगा। आने वाले समय में पंजीकरण का कार्य शुरु होने ने वाला है, जिससे किसी प्रकार की किसानों को कोई असुविधा न हो।
Comments
Post a Comment