धूल से परेशान खरगोन शहर वासी  

शहर में लोग सड़क से उड़ते धूल से बीमार होने लगे हैं। धूल की वजह से दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी के चपेट में आ रहे हैं।   


शहर में पाइप लाइन के नाम से सड़कों के किनारे खोदे गए गड्ढों ने शहरवासियों की मुसीबत 


खरगोन ( हर्षराज गुप्ता )। शहरवासी पहले ही सड़कों पर हुए गड्ढों से परेशान थे। अब बारिश थमने के बाद सड़कों से उड़ रही धूल ने उनकी और मुसीबत बढ़ा दी है। वाहन के पीछे चलने वाले बाइक सवारों को सबसे ज्यादा इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है। धूल के इंफेक्शन के चलते लोगों में सांस की तकलीफें बढ़ रही है।


शहर में पाइप लाइन के नाम से सड़कों के किनारे खोदे गए गड्ढों ने शहरवासियों की मुसीबत बढ़ा दी थी। इसके बाद बारिश से पूरे शहर की सड़कें उखड़ गईं। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। गड्ढे इतने हो गए कि शहर को पार करने में पहले जहां करीब 10 मिनट लगते थे वहीं अब 30 मिनट लग जाते हैं।


बारिश के पानी की सही निकासी नहीं होने से वह सड़क पर जमा हो गया। और उसके साथ आई मिट्टी भी सड़क पर ही थम गई। जो अब शहर से गुजरने वाले वाहनों की पहिए से गुबार के रूप में उड़ रही है। जिससे शहर में निकला मुश्किल हो गया है। लोग धूल से बचने स्कार्फ बांध बाइक चला रहे हैं। दुकानदार भी धूल से परेशान है। दुकानदारों ने कहा कि धूल के कारण दुकान का सारा सामान खराब हो रहा है। प्रशासन को चाहिए कि तत्काल इसका निराकरण करें । शहर में लोग सड़क से उड़ते धूल से बीमार होने लगे हैं। धूल की वजह से दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। समस्या से वाकिफ होने के बाद भी स्थिति को सुधारने के लिए जिला प्रशासन के साथ नगर पालिका कदम नहीं उठा रहा है। इंदौर - इच्छापुर मार्ग पर मोटका फूल पर पानी भर जाने के कारण रोड को डायवर्ट किया । बड़े वहानों को खरगोन होकर गुजरना पड़ रहा है। नगर के भीतर ही सड़क के खराब होने की वजह से वाहनों के आने-जाने से धूल उड़ती रहती है। जिसकी वजह से राहगीरों के साथ-साथ सड़क के इर्द-गिर्द व्यवसाय करने और रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बात यही तक नही है राहगीरों को सुबह टहलने लायक जगह नहीं ,सुबह-सुबह स्वास्थ्य की दृष्टि के टहलने वाले लोगों के लिए कभी सड़क अच्छा साधन हुआ करता था। लेकिन 6महीनों से सड़कों की बदतर स्थिति को देखते हुए लोगों ने सड़क पर टहलना छोड़ दिया है। नगर में 24घंटे सड़क पर वाहनों के चलने से धूल उड़ती रहती है। इससे लोग बीमारी की चपेट में आने लगे हैं । धूल की वजह से सड़क किनारे रहने वाले लोग व व्यावसायी खासे परेशान हैं। लोग बताते हैं कि मकान और दुकान में नियमित साफ-सफाई नहीं की जाए तो 24 घंटे में ही धूल की मोटी परत बैठ जाती है। इसे साफ करने में भी परेशानी और न करो तो भी परेशानी होती है। धूल से घर और दुकान में रखे सामानों को भी नुकसान पहुंचता है। किराना व्यापारी मंगू राठी बताते हैं कि धूल की वजह से खासी दिक्कत होने लगी है।


Comments