दहेज-हत्‍या के आरोपीगण को जेल वारंट जारी कर, भेजा न्‍यायिक अभिरक्षा में*

टीकमगढ़ 26 सितंबर मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि घटना दिनांक 09.02.2019 को मृतिका को आरोपीगण राजेश विश्‍वकर्मा, तुलषा विश्‍वकर्मा, मानकुंवर विश्‍वकर्मा एवं दिनेश विश्‍वकर्मा सभी आरोपीगण निवासी छिदारा थाना पलेरा द्वारा प्रताडि़त करने पर मृतिका ने स्‍वयं को आग लगा ली जिससे उसकी मृत्‍यु हो गई। जिस पर थाना पलेरा के अपराध क्रमांक 242/2019 अंतर्गत धारा 304बी भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया। पूर्व में आरोपीगण फरार होने से आज दिनांक 26.09.2020 को आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी, जतारा के समक्ष पेश किया गया। शासन की ओर से पैरवी कर रहे अभियोजन अधिकारी एम.पी. रैकवार ने अपने तर्क रखे जिससे सहमत होकर न्‍यायालय द्वारा जेल वारंट जारी कर न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने का आदेश दिया।


Comments