छूटे हुए सदस्यों को पात्रता पर्ची व राशन वितरण के लिए 3 सितंबर को होगा कार्यक्रम
खरगोन 01 सितंबर 2020।शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित 25 श्रेणियों के नवीन सत्यापित हितग्राहियों, वर्तमान में पात्र परिवारों में से छूटे हुए सदस्यों को पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री के वितरण के लिए 3 सितंबर गुरूवार को नगर पालिका टाउन हाल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल होंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय निकायों द्वारा चयनित 25 श्रेणियों के नवीन सत्यापित हितग्राहियों एवं वर्तमान में पात्र परिवारों में से छूटे हुए सदस्यों को पात्रता पर्ची व राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार नवीन स्वीकृत शेष रहे हितग्राहियों के लिए 1 सितंबर से 15 सितंबर तक ग्राम पंचायतों व नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं वार्ड के पार्षद आदि की उपस्थिति में नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा।
जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1600 के पार
खरगोन। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। गत 29 अगस्त को जिले में कोरोना से संक्रमित 1508 मरीज थे और 1 सितंबर की स्थिति में 1616 मरीज पॉजिटिव है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 43 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 30 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1616 मरीज है। इनमें 1289 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 28 की मृत्यू तथा 299 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 603 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 601 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 198 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
दिव्यांग शिक्षकों को गृह संपर्क अभियान से रखा जाए मुक्त
खरगोन। प्रदेश में दिव्यांग शिक्षकों को “हमारा घर हमारा विद्यालय“ कार्यक्रम संचालन में मोबाईल/ऑनलाईन माध्यम से ही कार्य करना है। कोविड-19 की विपरित परस्थितियों में उन्हें गृह संपर्क अभियान से मुक्त रखा जाएं। इस आशय के निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र के उप संचालक डॉ. एके पारीक ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयकों को दिए है।
Comments
Post a Comment