चेकिंग के दौरान चोरो से बरामद की 15 चोरी की मोटरसाइकिल


सनावद। खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र में पुलिस को वाहनों की लगातार चेंकिग किए जाने के दौरान बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग में पुलिस ने 4 चोरों के पास से चोरी की गई 15 बाइके बरामद की है। टीआई ललितसिंह डागुर ने बताया कि एसपी खरगोंन के निर्देशन में वाहनों की चेकिंग का कार्य लगातार जारी है, इसी क्रम में चार चोरों के पास से चोरी की 15 बाईक बरामद की है। यह सभी चोर खंडवा जिले के इनपुन पुनर्वास के निवासी है इन चारो आरोपियों से कुल अभी तक 15 मोटर साइकिल जब्त की गई जिसमें खरगोन जिले की 5 मोटर साइकिल तथा आसपास जिलों की 10 मोटरसाइकल है। फिलहाल उन्हें रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की जा रही है। तथा आगे भी अन्य चोरियों के खुलासे होने की संभावना है।


इस कार्य में थाना प्रभारी सनावद निरी. ललित सिंह डागुर, उनि दीपक तलवारेे, उनि अजय भाटिया, आर.542 जय प्रकाश पाण्डेय, आर.22 बड़ेराजा सिंह, आर.348 मधुर ठाकुर, आर.309 राजकुमार दुबे, आर.850 राजीव सिंह गुर्जर, मआर.479 मोनिका राजपाली का विशेष योगदान रहा।


Comments