चौपाल पर टीबी की बातें
खरगोन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दिनों कृमि मुक्ति कार्यक्रम के साथ-साथ टीवी नोटिफिकेशन पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है। कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर जाकर एलबेंडाजोल की गोली 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलाकर अभिभावकों को इसके फायदे बताएं जा रहे है। साथ ही मंगलवार से प्रारंभ हुए टीबी नोटिफिकेशन पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग का अमला गांवों में छोटी-छोटी चौपालें लगाकर ट्यूबरक्लोसिस (क्षय रोग) पर ग्रामीणों के बीच चर्चा कर रहे है। इसमें चौपाल पर टीबी कैसे फैलती है, इसके लक्षण क्या है, जांच कहां होती है तथा दवाई व उपचार कहा होता है, आदि के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है।
पिछले 24 घंटे में 76 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए
खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 39 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 76 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि ग्राम मिटावल तहसील झिरन्या के 53 वर्षीय पुरूष की इंदौर के एप्पल अस्पताल में उपचार के दौरान 25 सितंबर को मृत्यू हुई है। इन्हें 6 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया और 7 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इन्हें 3 दिन वेंटीलेटर व 2 दिन आईसीयू में रखा गया था। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3292 मरीज है। इनमें 2808 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 42 की मृत्यू एवं 442 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 454 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 402 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 249 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Comments
Post a Comment