भावना गुप्ता को डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम अवार्ड से किया समनित 


राजपुर(सुनील गुप्ता)। नगर के समीप शासकीय विद्यालय की शिक्षिका भावना गुप्ता को राष्ट्रीय संस्था सवर्ण भारत परिवार के अन्तर्गत अपने अथक प्रयास व सराहनीय कार्यों के चलते 


देश से कुपोषण को दूर भगा कर एक नए व स्वस्थ भारत की परिकल्पना का कार्य करने वाली राष्ट्रीय संस्था स्वर्ण भारत परिवार द्वारा श्री राष्ट्रीय अध्यक्ष पीयूष पंडित जी द्वारा श्रीमती भावना गुप्ता को एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया ज्ञात हो की भावना गुप्ता को यह सम्मान स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर महामारी के समय अस्वस्थ बच्चो की देख भाल व उनके बच्चो को स्वस्थ करने के अपने सफल प्रयास को देखते हुए प्राप्त हुआ भावना गुप्ता की इस उपलब्धि पर 


उनके परिवार मित्रों और स्कूल के स्टाफ द्वारा बहुत बधाइयां प्रेषित की गई है


Comments