बंटी मालवीय बने पुनः जिला संयोजक


खरगोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रांत की कार्यसमिति बैठक 8-9 सितंबर को भोपाल में आयोजित हुई। कार्यसमिति बैठक के दौरान लॉकडाउन के दौरान सेवा कार्य, ऑनलाइन एक्टिविटी,शैक्षिक प्रश्न एंव आंदोलन पर चर्चा की तथा आगामी समय में सदस्यता अभियान, अभ्यास वर्ग व अधिवेशन की जानकारी दी।


अभाविप जिला ई-एबीबीपी प्रमुख अभिषेक राठौड़ ने बताया कि कार्यसमिति बैठक में प्रांत अध्यक्ष योगेश रघुवंशी, प्रांत मंत्री नीलेश सोलंकी ने वर्ष 2020-2021 के लिए नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की। खरगोन जिले की घोषणा करते हुए बंटी मालवीय को पुनः जिला संयोजक व विराट दांगी को नगर विस्तारक मनोनीत किया गया । इस मनोनयन पर अभाविप के सचिन पाठक, आकाश राठौड़, हिमांशु सिसोदिया, मिना कोचले, ईश्वर सिसोदिय, जितेंद्र तँवर, रूद्र कानूनगों आदि कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।


Comments