बैडिया में शांति समिति बैठक सम्पन्न


बैडिया( राजेन्द्र नामदेव)। आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर तहसीलदार सुखदेव डावर व्दारा बैडिया थाना परीषर मे बैडिया नगर शांति समिति एव नवरात्रि उत्सव समिति की बैठक ली जिसमे तहसीलदार सर व्दारा कोरोना महामारी को देखते शासन की गाईड लाईन की जानकारी दी जिसमे मुख्य रूप से आयोजको व्दारा पहले आवेदन देकर परमीशन लेकर ही नवरात्रि की स्थापना नीयम अनुसार करे जिसमे पांडाल 10×10 फीट का हो मुर्ती की ऊचाई 6 फीट से अधिक न हो आरती के अलावा कीसी भी तरह का गरबा कार्यक्रम का आयोजन न हो साथ ही सोशल डिस्टेंश का पालन हो परमीशन के संबध मे आवेदन एस डी एम कार्यालय बड़वाह पर देने को बताया जिस पर नगर भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव एव चन्द्रपाल सिह सोहनेर ने तहसीलदार से निवेदन कर आवेदन के लिए बैडिया मे ही व्यसथा करने की मांग की बैडिया थाना प्रभारी बाथम व्दारा नवरात्रि आयोजन कर्ताओ से स्थापना स्थल सेनेटाइजर मास्क सहित कोरोना महामारी को देखते नियमो का पालन कर त्यौहार मनाये ईस आवसर पर जनपद सदस्य दिलीप पटेल गोपाल पंडया विक्की राठौड़ सिताराम वर्मा सहीत ग्रामीण उपस्थित थे


Comments