बड़ी संख्या में रेंडम सैंपल लिए जाएंगे-कलेक्टर
कोरोना संक्रमण की गहन समीक्षा बैठक संपन्न
खरगोन 04 सितंबर 2020। गत दिवस देर शाम तक कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कोरोना से संबंधित विभागों के साथ गहन समीक्षा बैठक की। बैठक में अब तक पॉजिटिव हुए व्यक्तियों, उपचार, कोविड केयर सेंटर, आईसोलेशन जैसी तमाम जानकारियों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। फिलहाल जिले में बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सहीं समय पर संक्रमण की पहचान पर जोर दिया जा रहा है, जिससे किसी व्यक्ति की जान जोखिम में न पड़े। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने प्रचार-प्रसार के साथ-साथ लोगों की जागरूकता को भी महत्वपूर्ण माना है। उन्होंने कहा कि हर बीएमओ अपने-अपने क्षेत्रों में रेंडम सैंपलिंग प्रारंभ करें, जिससे संक्रमण की वस्तु स्थिति को भी देखा जा सके। इसके लिए रेपिट एंटीजेन टेस्ट का उपयोग करने के निर्देश दिए है। इसी तरह पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का सैंपल लेते समय को-मार्विड और 60 वर्ष से अधिक व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, समस्त अनुभागों के एसडीएम, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, समस्त बीएमओ और सीईओ उपस्थित रहे।
गोगावां और सनावद में भी तैयार होगा सीसी सेंटर
समीक्षा बैठक के दौरान तथ्यों के आधार पर निर्णय लिया कि गोगावां में भी कोविड केयर सेंटर तैयार किया जाएगा, जिससे उसके आसपास के क्षेत्र के व्यक्तियों को उसी स्थान पर आईसोलेशन के साथ-साथ उपचार भी दिया जा सके। वहीं पूर्व में सनावद में तैयार किए गए सीसी सेंटर को भी पुनः प्रारंभ करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा द्वारा दिए गए। वहीं सैंपल लेने के बाद सार्थक एप्प पर अब तक पेंडिंग इंट्री को भी पूर्ण करने को लेकर चर्चा की गई। इसकी इंट्री जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए गए।
फीवर क्लिनिक पर ज्यादा पॉजिटिव आएं, तो कराएं सर्वे
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सभी बीएमओ, सीईओ और एसडीएम को निर्देश दिए कि जिस फीवर क्लिनिक पर किसी एक क्षेत्र के ज्यादा संख्या में पॉजिटिव आएं, तो उस संबंधित क्षेत्र का सघन सर्वें प्रारंभ तुरंत करें और रेंडम सैंपलिंग के आधार पर सैंपल भी लिए जाए, तो बेहतर होगा। वहीं हर जनपद की बड़ी पंचायतों में एनआरएलएम द्वारा महिला समुह को मास्क की दुकानें लगाने के लिए भी प्रेरित करें।
जिले में अब तक 29 हजार से अधिक लिए सैंपल, वर्तमान में 363 मरीज है सक्रिय
खरगोन। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में अब तक 29 हजार से अधिक व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके है। इनमें से 26340 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और 1760 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 67 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं कोरोना से संक्रमित दो व्यक्तियों की मृत्यु की पुष्टि की गई है। इनमें बाबु कॉलोनी वार्ड क्र.13 सनावद निवासी 70 वर्षीय पुरूष की इंदौर में उपचार के दौरान 1 सितंबर को मृत्यू हुई है। यह अस्पताल में 28 अगस्त को भर्ती हुए थे, जो दो दिनों तक आईसीयू में रहे थे। इसके अलावा जीरभार कानापुर बैड़िया बड़वाह निवासी 80 वर्षीय पुरूष की भी इंदौर के अरविंदों अस्पताल में उपचार के दौरान 29 अगस्त को मृत्यू हुई। यह भी दो दिनों तक वेंटिलेटर पर रहे। इन्हें 26 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
36 मरीज स्वस्थ्य होकर हुए डिस्चार्ज
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 36 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1760 मरीज है। इनमें 1367 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 30 की मृत्यू तथा 363 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 566 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 226 कंटेनमेंट एरिया घोषित है। जिले में अब तक 3248 व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन किया गया है।
Comments
Post a Comment