बच्चों को शिक्षित कर नशे से मुक्त रखें-संस्कृति मंत्र


खरगोन 18 सितंबर 2020। प्रदेश की अध्यात्म व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने खरगोन प्रवास के दौरान आदिवासियों के पूर्वज और जननायक टंट्या मामा के परिजनों से शुक्रवार को भीकनगांव के कोटड़ा पहुंचकर भेंट की। यहां उन्होंने टंट्या मामा के मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया और यहां उपस्थित नागरिको से कहां की अपने बच्चों को शिक्षित करे और उनके जीवन को नशामुक्ति कराएं। टंट्या मामा के वंशज है आप सभी उनके जीवन दर्शन को समझे और उसी अनुरूप अपने जीवन मे सुधार करें। इस अवसर पर जगदीश जोशीला, गोपाल मोरे, चेनसिंह डाबर, पन्नालाल गोलकर व केबी मंसारे उपस्थित रहे।


निमाड़ी की बरकत का संस्कृति मंत्री ने किया विमोचन


खरगोन। प्रदेश की अध्यात्म व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने निमाड़ी साहित्यकार श्री जगदीश जोशीला द्वारा लिखी “निमाड़ी की बरकत“ पुस्तक का विमोचन किया। संस्कृति मंत्री जिले के दो दिवसीय प्रवास पर गत दिवस गुरुवार को खरगोन पहुंची थी। शुक्रवार को वे साहित्यकार श्री जगदीश जोशीला के गांव गोगावां निवास स्थान पहुंचकर भेंट कर विमोचन किया। जगदीश जोशीला ने अपनी पुस्तक निमाड़ी की बरकत में निमाड़ के लेखकों की कृतियों के उल्लेख पर रचना की है।


जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2700 के पार


खरगोन। पिछले 24 घंटे में 77 कोरोना मरीजों की पुष्टि होते ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2700 के पार पहुंच गया है। वहीं स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 2100 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 77 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 89 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 2762 मरीज है। इनमें 2125 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 35 की मृत्यू तथा 602 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 429 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 512 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 307 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


 


Comments