बारिश के चलते निलामी नहीं होने से भोजन के लिए परेशान होते रहे किसान
खरगोन। शहर की कपास मंडी में बुधवार को बारिश के कारण निलामी नहीं हो सकी, इसके चलते मंडी परिसर में रुके किसान भोजन के लिए भी परेशान होते दिखाई दिए। किसानों का आरोप है कि मंडी परिसर में उन्हें रियायती दरों पर भोजन नहीं मिल पा रहा, यहां केंटिन संचालक स्वयं की चाय. नाश्ते की होटल चला रहा है। इसी को लेकर बुधवार को हंगामें की स्थिति भी निर्मित हुई। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मंडी में भोजन के लिए ठेका दिया जा चुका है और किसानों को भोजन भी मिल रहा है।
मिली जानकारी अनुसार कपास मंडी में मंगलवार को करीब 250 वाहनों की नीलामी नहीं हो पाई थी। इन वाहनों की बुधवार को नीलामी होना थी। परंतु लगातार बारिश के चलते नीलामी नहीं हुई। इस दौरान कुछ किसान अपनी उपज लेकर वापस चले गए। वहीं कुछ नए किसान कपास लेकर पहुंचे। यहां पूरे दिन किसान अपनी उपज की निलामी का इंतजार करते रहे। किसानों को उपज बिक्री के साथ ही भोजन की परेशानी से भी जुझना पड़ा। किसानों ने बताया कि शासन स्तर पर पांच रुपए में भोजन की योजना चलाई है, जबकि मंडी में मौजूद कैंटीन संचालक अपना होटल चला रहा है, यहां केवल चाय, समोसे, कचोरी, पोहा का नाश्ता मिल रहा है, जो महंगा पड़ता है।
Comments
Post a Comment