अवैध रुप गांजा ले जाते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकडा


खरगोन। शैलेन्द्र सिंह चौहान जिला पुलिस अधीक्षक खरगोन के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो के परिवहन, क्रय/ विक्रय पर रोक लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन में खरगोन जिले से अवैध मादक पदार्थो के परिवहन, क्रय / विक्रय पर लगातार निगरानी रखे जाने हेतु अति.पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री जितेन्द्र सिंह पवॉर एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) बडवाह श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सनावद श्री ललितसिंह डागुर के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही की गई है । 


  इसके तहत दिनांक 06.09.20 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बासवा में शासकीय सोसायटी के पीछे एक व्यक्ति गांजा लेकर कही जाने की फिराक में खडा है ।


         उक्त मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक श्री ललित सिंह डागुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उनि.नीरज लोधी,आर. 634 दिनेश रोमडे,आर.850 राजीव सिंह गुर्जर,आर. 887 लोकेन्द्र सिंह गुर्जर,मआर.897 वंदना भदौरिया को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया । जो मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे मुखबिर के बताये हुलिए का एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने के प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स के घेरावंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम भुपेन्द्र पिता देवीसिंह गौड जाति राजपूत उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बासवा का होना बताया ।


          आरोपी भुपेन्द्र पिता देवीसिंह गौड जाति राजपूत उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बासवा के कब्जे से 300 ग्राम गांजा कीमती 3000/ रुपये जप्त किया गया गांजा लाने एवं ले जाने के लायसेंस के संबंध में पूछताछ करते नही होना बताया । जिसे समक्ष पंचान गिरफ्तार किया गया ।


           आरोपी का कृत्या धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी भूपेन्द्र के विरुद्ध थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 381/20 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया 


   उपरोक्त सराहनीय कार्य में उपनिरीक्षक नीरज लोधी ,आरक्षक 634 दिनेश रोमडे, आरक्षक 887 लोकेन्द्र सिंह गुर्जर ,आरक्षक 850 राजीव सिंह गुर्जर ,महिला आरक्षक 897 वंदना भदौरिया का विशेष योगदान रहा


Comments