अभाविप महेश्वर द्वारा सभी फार्मेसिस्ट व डॉक्टर् व शासकीय चिकित्सा विभाग स्टाफ का सम्मान किया


मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। वर्ल्ड फार्मेसिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विकासखण्ड महेश्वर द्वारा नगर मंडलेश्वर में सभी फार्मेसिस्ट व डॉक्टर् व शासकीय चिकित्सा विभाग स्टाफ का सम्मान व स्वागत किया व नगर मंडलेश्वर में मास्क वितरण किया। जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला तकनीक प्रमुख अभिलाष ठाकुर विकाशखण्ड SFS प्रमुख गौरव अग्रवाल व शलोनी पाटीदार ,अश्विन गोस्वामी ,राधेश्याम ठाकुर, तुसार पाटोद ,रितिक पाटोद, मिथलेश राठौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Comments