आवेदक प्रवेश शुल्क ऑनलाईन पद्धति से जमा करें
खरगोन 03 सितंबर 2020। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। जारी पत्र के माध्यम से बताया कि आपके क्षेत्राधिकार के महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित करंे कि स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के समस्त आवेदकों के प्रवेश शुल्क ऑनलाईन पद्धति से जमा करने की सुविधा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है। महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि विभाग द्वारा एमएमजेकेवाई और एमएमवाई के आवेदकों के लिए भी पात्रतानुसार निःशुल्क प्रवेश का प्रावधान है। आवेदकों को महाविद्यालय में उपस्थित होकर शुल्क जमा करने के लिए लिंक इनीशिएट कराने की आवश्यकता नहीं है।
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
खरगोन। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजनांतर्गत 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक सुश्री इतिशा जैन ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत कक्षा पहली से 10वीं तक नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए हैं। वहीं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत कक्षा 11वीं व 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएड, एफफिल, पीएचडी, स्नातक, तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए है। इसके अलावा मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजनांतर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए है। इच्छुक विद्यार्थी भारत सरकार की बेवसाईट www.scholarships.gov.in या www.minorityaffairs.gov.in पर आवेदन कर सकते है। विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए भारत सरकार के National Scholarship Portal/ www.scholarships.gov.in से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment