आरआरटी और एमएमयू टीम के साथ कलेक्टर ने की बैठक

खरगोन 19 सितंबर 2020।कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी शनिवार को जनपद पंचायत भगवानपुरा के सभाकक्ष में वनाधिकार उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में पहुंची। इसके पश्चात उन्होंने भगवानपुरा जनपद के लिए गठित की गई आरआरटी व एमएमयू टीम के साथ बैठक की। दोनों ही टीमों को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने निर्देश देते हुए कहा कि हालांकि भगवानपुरा में पॉजिटिव नागरिकों की संख्या बहुत कम है, लेकिन फिर भी निरंतर डेटा का आंकलन करते रहे और जो भी व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में दिखाई दे, तुरंत जिला अस्पताल रेफर करें। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने भगवानपुरा में वर्तमान पॉजिटिव व्यक्तियों के बारे में जानकारी भी ली। बीएमओ डॉ. चेतन कलमे ने बताया कि भगवानपुरा में 12 व्यक्ति होम आईसोलेशन में है, जिनमें से शनिवार को 5 डिस्चार्ज हो जाने के बाद 7 होम आईसोलेशन में है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने जनपद पंचायत सीईओ एमएल वर्मा को निर्देश दिए कि हॉट बाजारों में बाहर से आने वाले व्यापारियों की दुकानें दूर-दूर लगाने की व्यवस्था करें। सटी हुई दुकानें लगाने से संक्रमण बढ़ सकता है। अभी भगवानपुरा सुरक्षित स्थिति में है। आवश्यक चीजों पर कंट्रोल बनाए रखें। बैठक में एसडीएम सत्येंद्रसिंह और आरआरटी तथा एमएमयू टीम के सदस्य उपस्थित रहे।


ढ़ाई वर्ष पूर्व कंडम घोषित हुई थी एक्स-रे मशीन


बैठक में बीएमओ डॉ. कलमे ने लेब टेक्निशियन की मांग करते हुए एक्स-रे मशीन के बारे में बताया कि पूर्व में संचालित एक्स-रे मशीन कंडम घोषित हो चुकी है। नई एक्स-रे मशीन की डिमांड पूर्व में ही की जा चुकी है। बीएमओ डॉ. कलमे ने कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा के समक्ष एक्स-रे मशीन की फाईल प्रस्तुत करते हुए बताया कि लगभग ढ़ाई वर्ष पूर्व में संचालित एक्स-रे मशीन कंडम घोषित हो चुकी है। इसके बाद से लगातार सीएमएचओ, फिर समिति और उसके बाद पूर्व कलेक्टर के माध्यम से एक्स-रे मशीन की डिमांड की जा चुकी है। हालांकि कोरोना से पहले भोपाल से जानकारी प्राप्त हुई थी कि भगवानपुरा के लिए डिजीटल एक्स-रे मशीन स्वीकृत हो चुकी है। अब कोरोना काल समाप्त होने के बाद डिजीटल एक्स-रे मशीन आने की उम्मीद की जा रही है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को अवगत भी कराया गया है।


कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण


कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा बैठक के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएमओ डॉ. कलमे ने फीवर क्लिनिक, ओपीडी, मेडिकल स्टॉफ के अतिरिक्त सरदार वल्लभ भाई पटेल योजनांतर्गत निःशुल्क दवाई वितरण, मेटरनिटी वार्ड तथा एक्स-रे मशीन के बारे में जानकारी ली गई। डॉ. कलमे ने बताया कि यहां आयुष डॉक्टर के अतिरिक्त दो और डॉक्टर है, जिनकी कोरोना काल में एमएमयू टीम में तैनात किया गया है, जो सैंपल लेने का कार्य करते है। डॉ. कलमे ने दवाई भंडार के निरीक्षण के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल योजनांतर्गत निःशुल्क स्टॉक के बारे में बताया कि फिलहाल 107 दवाईयां उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 370 अन्य प्रकार की दवाईयां मौजूद है।


मिर्च की फसल का किया अवलोकन


भगवानपुरा से खरगोन की ओर रास्ते में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने मिर्च के खेत को देखकर गाड़ी रूकवाते हुए फसल का अवलोकन किया। उन्होंने मोहना के किसान शांतिलाल मंगा के खेत में लगी मिर्च की फसल को देखकर तहसीलदार मनोज चौहान और पटवारी से उस किसान की फसल को वायरस से हुई क्षति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम सत्येंद्रसिंह, सीईओ एमएल वर्मा उपस्थित रहे।


जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2800 के पार


खरगोन। पिछले 24 घंटे में 42 कोरोना मरीजों की पुष्टि होते ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2800 के पार पहुंच गया है। वहीं स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 2200 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 42 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 89 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 2804 मरीज है। इनमें 2214 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 35 की मृत्यू तथा 555 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 492 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 672 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 327 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


Comments