आज से विभिन्न ग्रीड्स पर होगा मेंटेनेंस का कार्य

खरगोन। विद्युत विभाग द्वारा आज 1 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक शहरी क्षेत्रों की 11 केव्ही लाईनों का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारसकर ने बताया कि आज 1 अक्टूबर को 11 केव्ही ब्रज विहार फीडर के 33/11 केव्ही पीएफसी ग्रीड पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा 3 अक्टूबर को 11 केव्ही औरंगपुरा फीडर के 33/11 कसरावद ग्रीड पर, 5 अक्टूबर को 11 केव्ही वाटर वर्क्स के 33/11 पीएफसी ग्रीड पर, 6 अक्टूबर को 11 केव्ही खंडवा रोड़ फीडर के 33/11 पीएफसी ग्रीड पर, 7 अक्टूबर को 11 केव्ही खंडवा रोड़ फीडर के 33/11 पीएफसी ग्रीड पर, 8 अक्टूबर को 11 केव्ही डायवर्शन रोड़ फीडर के 33/11 केव्ही कसरावद ग्रीड़ पर, 9 अक्टूबर को 11 केव्ही बिस्टान रोड़ फीडर के 33/11 पीएफसी ग्रीड पर, 10 अक्टूबर को 11 केव्ही रहीमपुरा फीडर के 33/11 औरंगपुरा ग्रीड पर तथा 11 अक्टूबर को 11 केव्ही जेल रोड़ फीडर के 33/11 औरंगपुरा ग्रीड पर मेंटेनेंस का कार्य किया किया जाएगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।


जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3300 के पार


खरगोन। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बढ़ते-बढ़ते अब यह आंकड़ा 3300 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 53 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 45 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। जबकि ग्राम बमनाला तहसील भीकनगांव निवासी 85 पुरूष की इंदौर के एमटीएच अस्पताल में उपचार के दौरान 29 सितंबर को मृत्यू हुई। इन्हें 28 सितंबर को ही अस्पताल में उपचार कराया था और उसी दिन इनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भी 28 सितंबर को ही आई थी। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3345 मरीज है। इनमें 2853 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 43 की मृत्यू एवं 449 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 585 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 476 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 247 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


 


Comments